Connect with us

World

कम आय वालों के लिए टैक्स में कटौती, अब मात्र इतना लगेगा टैक्स ,जाने पूरी जानकारी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 11T175831.299

विकास शील देशो में इनकम टैक्स से सरकार को बहुत बड़ा आया प्राप्त होता है इसलिए कम आय वाले लोगों के लिए आयकर को कम करने का प्रस्ताव जारी किया गया है, जिसके बाद रुपये का आयकर में छूट दी गयी है

अगर हम दूसरे शब्दों में कहें तो अगर आपकी मासिक आय 50,000 रुपये तक है तो आप पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा|

Advertisement

वहीं अगर आपकी मासिक आय 50,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक है तो आपको सालाना 100 रुपये इनकम टैक्स देना होगा। .

वही इससे पहले 600,000 रुपये तक की आय पर टैक्स छूट दी जाती थी। लेकिन जबकि ८ लाख रुपये तक कमाने वाले पर 8 लाख प्रति वर्ष 5%, 8 से 12 लाख रुपये पर कर लगाया गया

1484381 960629566

मौजूदा वित्त विधेयक के तहत 12 लाख रुपये से 24 लाख रुपये सालाना आय वाले लोगों को 12 लाख रुपये से अधिक पर 7% आयकर कर देना होगा।

Advertisement

इस तरह आम जनता पर कर का बोझ बढ़ा है वही दूसरी और महंगाई भी धीमे धीमे बढ़ रही दूसरी तरह रुपया डॉलर के मुकाबले दिन प्रतिदिन कमजोर हो रहाहै

Advertisement