Connect with us

World

श्री लंका के आर्थिक संकट के बीच वहा रह रहे मुस्लिम भाई समुद्र के रास्ते देश छोड़ भारत पाकिस्तान सऊदी में कर रहे प्रवेश

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 10T180828.998 e1654864734400

श्रीलंका की नौसेना विभाग की तरफ से अवैध रूप से देश छोड़ने के आरोप में 91 लोगों को हि,रासत में लिया गया है।
वही अरब न्यूज के अनुसार,ये बात सामने आयी आयी है की प्रवासियों को उत्तर पश्चिमी तट से मछली पकड़ने वाली नौकाओं में ले जाया जा रहा था।

मंगलवार को दो ऑपरेशन किए गए जिसमें नावों को जब्त कर लिया गया.और सभी लोगो को हिरासत में ले लिया गया
बंदरगाह के पास पंद्रह लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि 76 को चेलो के पानी में हिरासत में लिया गया है। इनकी उम्र एक से 62 साल के बीच थी।

Advertisement

000 32c22yt

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन इंडिका डी सिल्वा के मुताबिक ने इस साल के पहले छह महीनों में करीब 250 लोग नाव से देश छोड़ने की कोशिश करते हुए पकड़े गए।

“आम तौर पर हम साल में ऐसी पांच नावें पकड़ते हैं लेकिन पिछले 45 दिनों में हमने तीन नावें पकड़ी हैं।”

1483481 131843155

प्रवक्ता के अनुसार तस्कर लोगों को राजनीतिक और आर्थिक संकट के बारे में गुमराह करते हैं और उन्हें बताते हैं कि वे विदेश में अच्छा जीवन जी सकते हैं।

Advertisement