Connect with us

World

भारत में इस्लाम विरुद्ध बातो के बाद अब भारतीय कामगार नहीं आ सकते वापस सऊदी अरब !

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 10T154347.708

सऊदी जवाज़ात ने एक बड़ा ऐलान किया है जिसमे ये खास तौर से बताया गया है की जो भी काम गार और प्रवासी सऊदी किंगडम छोड़ कर चले जाते है और निर्धारित समय पर वापस सऊदी नहीं आते हैं उन प्रवासियों पर 3 साल का बैन लगा दिया जायेगा.

और उन्हें अगले 3 सालों तक सऊदी अरब में दुबारा एंट्री नहीं जब

Advertisement

बीते कुछ समय पहले हुए भारत में भाजपा विवाद तब से अरब देशों में काम करने वाले कामगारों को डर है कि कहीं उनकी नौकरी न खो जाए तो उन्हें और भी सतर्क रहने की ज़रूरत है. अगर वे किंगडम से बाहर जाएँ तो समय रहते ही सऊदी लौट जाएँ, ताकि उनपर कोई बैन न लगे. वरना खामखा ही नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता

ezgif.com gif maker 2022 06 10T154232.214 है

जवाज़त ने कहा है कि दुबारा से प्रवेश वीज़ा वाले प्रवासियों को वीज़ा पर निर्दिष्ट समय के भीतर देश लौटना होगा, वरना नियोक्ता द्वारा एक नया वीज़ा जारी किया जाना चाहिए. प्रवासी देश से बाहर निकल गया और वापस नहीं आया” वीजा की समाप्ति के दो महीने बाद किसी भी प्रवासी के लिए रिकॉर्ड में डाल दिया जाएगा.

जो प्रवासी चले गए और वापस नहीं आए, उनका रिकॉर्ड दर्ज कराने की जरूरत नहीं

Advertisement

जवाजत ने आगे बताते हुए कहा की कि जो प्रवासी चले गए और वापस नहीं आए, उनका रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इसमें एक प्रवासी के आश्रित शामिल नहीं हैं, इसलिए जो भी प्रवासी सऊदी से नियम कानून के तहत देश से बाहर गए हैं वे समय पर सऊदी वापस लौट जाएँ वरना बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं.

Advertisement