Connect with us

World

दूसरे देशो के नौजवान मुसलमान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सऊदी दे रहा मुफ्त प्रशिक्षण

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 10T160719.758

सऊदी अरब में बादशाह सलमान सहायता केंद्र के द्वारा यमन में नौजवानों को स्पोर्ट और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण कोर्स की शुरुआत की गई है।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ के द्वारा सऊदी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि इस योजना का मकसद यमन के आठ गवर्नरियट में 1250 नौजवान महिला और पुरुषों को प्रशिक्षण प्रदान करना है जिनमें कई क्षेत्र शामिल किए गए हैं।

1393266 1465703368

नौजवान पुरुष और महिलाओं को कई प्रोफेशनल चीज़ों में जिनमें बिजली प्रतिष्ठानों एयर कंडीशनिंग मोबाइल फोन के रखरखाव साइकिल और कार फोटोग्राफी इसके रखरखाव के साथ पेशेवर वीडियो का संपादन करने के छेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस योजना में भागीदारी को अपने प्रोजेक्ट शुरू करने और लेबर मार्केट में प्रवेश करने में सहायता प्रदान करने के लिए जरूरी उपकरण और सामान के साथ सहयोग करना भी शामिल है।

Advertisement

1393266 1465703368

यह कोर्स किंग सलमान सहायता केंद्र के यमन की जनता को अपने देश में आर्थिक विकास को हासिल करने और उनके अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद करने की कोशिश के तौर पर बताया जा रहा है।

1393271 299620001

किंग सलमान सहायता केंद्र मई 2015 में स्थापित किया गया था इसके अंदर के द्वारा अब तक दुनिया भर के करीब 77 देशों में विभिन्न प्रकार की गरीब 1814 सहायता योजनाएं चलाई जा चुके हैं।

Advertisement