Connect with us

World

अमेरिका हमेशा से ही अरब और दूसरे मुसलमानों पर जुल्म करता है, मीडिया को सुनना होगा

1224701 1037019110

मेरिका में जब 911 दहशतगर्दी हमले हुए थे इस हमले में करीब 3,000 लोग मा’रे गए थे जिन्हें कभी भी भुला नहीं गया है उसी तरह से इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए कि उसके कुछ हफ्तों के बाद प्रतिक्रिया के तौर पर अमेरिका में रहने वाले अरब के नागरिकों और दूसरे लोगों पर भी हमले किए गए थे।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के anti-dis crimination कमेटी के लीगल डायरेक्टर अयूब आबिद ने हाल ही में अपना एक बयान जारी किया है

जिसमें उन्होंने कहा है कि अरब के नागरिकों और मुसलमानों पर यह बात निभर्र करती है कि दर्जनों की तादाद में हुए गंभीर हमले और मौ’त का खुलासा करें। अभी तक 9/11 के हमलो के 20वीं बरसी मनाने वाले संगठन अरब और मुसलमानों की तरफ से चुकाई गई कीमत का एहसास और पहचानने में नाकाम रही है।

ap 16317815344602
उन्होंने कहा है कि जब भी हिंसा की वजह से किसी की जान जाती है तो वह चाहे वह आतंकवादी हमले हो यह बहुत गंभीर बात होती है और कम्युनिटी के खिलाफ प्रतिक्रिया को भी गंभीरता से लेना चाहिए

प्रतिक्रिया के तौर पर कई लोग मा’रे गए हैं पिछले कई सालों से अमेरिकी मीडिया के द्वारा कुछ मौ’त को दर्ज किया गया उनमें 4 मौ’त का ज़िक्र किया जाता है।

Advertisement

 

आबिद ने कहा कि नस्लवाद अमेरिका में आज भी रहने वाले अरब के नागरिकों और सभी मुसलमानों के लिए एक बहुत ही गंभीर समस्या बना हुआ है हम भी अमेरिकी हैं हमें अपने काम के ज़रिए से इस बात से जान छुड़ानी है और अपनी कहानी को मीडिया तक ले जाना है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *