मेरिका में जब 911 दहशतगर्दी हमले हुए थे इस हमले में करीब 3,000 लोग मा’रे गए थे जिन्हें कभी भी भुला नहीं गया है उसी तरह से इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए कि उसके कुछ हफ्तों के बाद प्रतिक्रिया के तौर पर अमेरिका में रहने वाले अरब के नागरिकों और दूसरे लोगों पर भी हमले किए गए थे।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के anti-dis crimination कमेटी के लीगल डायरेक्टर अयूब आबिद ने हाल ही में अपना एक बयान जारी किया है
जिसमें उन्होंने कहा है कि अरब के नागरिकों और मुसलमानों पर यह बात निभर्र करती है कि दर्जनों की तादाद में हुए गंभीर हमले और मौ’त का खुलासा करें। अभी तक 9/11 के हमलो के 20वीं बरसी मनाने वाले संगठन अरब और मुसलमानों की तरफ से चुकाई गई कीमत का एहसास और पहचानने में नाकाम रही है।
उन्होंने कहा है कि जब भी हिंसा की वजह से किसी की जान जाती है तो वह चाहे वह आतंकवादी हमले हो यह बहुत गंभीर बात होती है और कम्युनिटी के खिलाफ प्रतिक्रिया को भी गंभीरता से लेना चाहिए
प्रतिक्रिया के तौर पर कई लोग मा’रे गए हैं पिछले कई सालों से अमेरिकी मीडिया के द्वारा कुछ मौ’त को दर्ज किया गया उनमें 4 मौ’त का ज़िक्र किया जाता है।
आबिद ने कहा कि नस्लवाद अमेरिका में आज भी रहने वाले अरब के नागरिकों और सभी मुसलमानों के लिए एक बहुत ही गंभीर समस्या बना हुआ है हम भी अमेरिकी हैं हमें अपने काम के ज़रिए से इस बात से जान छुड़ानी है और अपनी कहानी को मीडिया तक ले जाना है।