Connect with us

World

जानिये इंटरनेट की लत से आपके दिल और दिमाग पर कितना बुरा असर पड़ता है, देखने के बाद आप भी इंटरनेर इस्तेमाल करना कम कर देंगे

Facebook Ad 1200x628 px 21

इंटरनेट के बढ़ते हुए उपयोग आम लोगों की जिंदगी पर या बुरी तरह से प्रभाव डाल रही है लेकिन अफसोस की बात यह है कि कोई इसके बारे में सोचता भी नहीं है।

2812371 1160356649

शोध के मुताबिक सोशल मीडिया सामग्री में बढ़ावा और ऑनलाइन गेमिंग की वजह से इंटरनेट पहले से पहले पहले से कहीं ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है।

Advertisement

2277341 633908932 ab

सऊदी अरब जैसे जैसे तरक्की की मन्ज़िलों को तय करता जा रहा है। उसकी तीन करोड़ 40 लाख लोगों वाली आबादी का 95.7% हिस्सा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से इंटरनेट के साथ जुड़ा हुआ है।

160918085610agfy zawya
इस साल की शुरुआत में सूचना मंत्री अब्दुल्लाह अल सबा ने ऐलान करते हुए कहा कि देश के 5G टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की रफ्तार में विश्व स्तर पर सातवें नंबर पर आ चुका है। इस रफ्तार का मतलब यह होता है कि बहुत ज्यादा लोग इससे जुड़े हुए हैं। जिसकी वजह से जरूरत से ज्यादा लंबे समय तक ऑनलाइन रहना मुमकिन तौर पर आसान हो गया है।

1854421 210593473 abn

ब्रिटेन कंपनी सोशल इंपैक्ट कॉरपोरेशन के सहयोग से मक्का मुकर्रमा में सऊदी अरब के अल्मोदा सोसायटी पर फैमिली डेवलपमेंट के द्वारा अपने मुहिम “इसको इस्तेमाल करें इसकी लत ना डालें” के शीर्षक के साथ शुरू किया गया है।

1230266 1793939667

किए गए शोध में पता चला कि 40% लोग दिन में 2 से 5 घंटे तक सोशल मीडिया पर अपना वक्त गुजारते हैं या फिर ऑनलाइन गेम खेलते हैं ऐसे लोग जिनको दिन में 6 घंटे से ज्यादा समय इंटरनेट पर मिलता है उनकी तादाद 36% है ऐसे लोग जो 1 घंटे से भी कम वक्त सोशल मीडिया ऑनलाइन गेम में बिताते हैं उनकी तादाद केवल 6% ही है।

Advertisement

 

यह भी कहा गया कि इंटरनेट आज के युवाओं के स्वास्थ्य पर बुरी तरह से प्रभावित कर रही है लोग ज़ेहनी तौर पर इसका शिकार हो रहे हैं और यह बहुत सारी समस्याएं पैदा कर रही हैं और लोग इससे अनजान हैं।

Advertisement