Connect with us

World

इस देश में बहुत जल्द ही सब कुछ होगा कैशलेस डिजिटल तकनीकों से बढ़ी बहुत आगे

Foreign20Ministers20of20the20countries20involved20in20the20Gulf20crisis20meet20in20Cairo scaled

बहरीन में 2021 की पहली छमाही के दौरान कैशलेस भुगतान काफी ज्यादा बढ़ गया है जो कि 3.62 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है। यह साल दर साल 65% की वृद्धि के साथ हुआ है।

 

Advertisement

अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक देश के केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चला है कि केवल अगस्त में 11.3 मिलियन पॉइंट सेल और ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन किया गया है जिसकी राशि 743.7 मिलियन डॉलर है।

 

जारी किए गए नए आंकड़े इस वक्त सामने आए हैं जब कि खाड़ी के बाकी इलाकों में पिछले महीने के दौरान ऑनलाइन और डिजिटल भुगतान में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। कोरोना की वैश्विक महामारी की वजह से सभी रिटेलर को ऑनलाइन धकेल दिया गया है।

Advertisement

बहरीन ने इन रुझान की भविष्यवाणी की है जो कि कोरोना महामारी की वजह से है बहरीन इकोनामिक डेवलपमेंट बोर्ड में बिजनेस डेवलपमेंट इन्वेस्टमेंट ऑर्गेनाइजेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दलाल बुहजी ने बताया कि बहरीन के पास उभरते हुए वित्तीय टेक्नोलॉजी को कबूल करने और उनको लचकदार तरीके के साथ रेगुलेट करने के लिए तत्काल रुप से प्रतिक्रिया का एक सिद्ध ट्रैक र्दज है।

उन्होंने विवरण पेश करते हुए कहा कि सरकार के ओपन बैंकिंग दृष्टिकोण के द्वारा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की इजाजत मिल गई है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *