बहरीन में 2021 की पहली छमाही के दौरान कैशलेस भुगतान काफी ज्यादा बढ़ गया है जो कि 3.62 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है। यह साल दर साल 65% की वृद्धि के साथ हुआ है।
अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक देश के केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चला है कि केवल अगस्त में 11.3 मिलियन पॉइंट सेल और ई-कॉमर्स ट्रांजैक्शन किया गया है जिसकी राशि 743.7 मिलियन डॉलर है।
जारी किए गए नए आंकड़े इस वक्त सामने आए हैं जब कि खाड़ी के बाकी इलाकों में पिछले महीने के दौरान ऑनलाइन और डिजिटल भुगतान में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। कोरोना की वैश्विक महामारी की वजह से सभी रिटेलर को ऑनलाइन धकेल दिया गया है।
बहरीन ने इन रुझान की भविष्यवाणी की है जो कि कोरोना महामारी की वजह से है बहरीन इकोनामिक डेवलपमेंट बोर्ड में बिजनेस डेवलपमेंट इन्वेस्टमेंट ऑर्गेनाइजेशन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दलाल बुहजी ने बताया कि बहरीन के पास उभरते हुए वित्तीय टेक्नोलॉजी को कबूल करने और उनको लचकदार तरीके के साथ रेगुलेट करने के लिए तत्काल रुप से प्रतिक्रिया का एक सिद्ध ट्रैक र्दज है।
उन्होंने विवरण पेश करते हुए कहा कि सरकार के ओपन बैंकिंग दृष्टिकोण के द्वारा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की इजाजत मिल गई है।