Connect with us

World

महिला कर्मचारी को एक घण्टे की छूट्टी ना देने पर कम्पनी को देना पड़ा 2 करोड़ का मुआवजा

20210911 115736

पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं के जिंदगी इतनी आसान नहीं होती खासकर उन महिलाओं की जो नौकरी करती हैं क्योंकि नौकरी करने वाली महिलाओं को अपनी जॉब के साथ-साथ घर का सारा कार्यभार भी संभालना पड़ता है

उन्हें घर के किसी भी कार्य से छुट्टी नहीं मिलती है ऐसे में उनकी ड्यूटी डबल हो जाती है

Advertisement

लेकिन कोई भी कंपनी इस बात पर गौर नहीं करती है और महिलाओं को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाती है।

ब्रिटिश की एक महिला के साथ हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ है कंपनी द्वारा अपनी महिला कर्मचारी को दिन में केवल 1 घंटे के लिए छुट्टी देने से मना कर दिया गया था

अब इस कंपनी को इसके बदले महिला को सालाना पैकेज से भी कहीं ज्यादा मुआवज़ा देना पड़ रहा है।

Advertisement

डेली मेल की खबरों से पता चला है कि लंदन में रहने वाली एक रियल एस्टेट कंपनी में एलिस थॉमसन सेल्स मैनेजर के तौर पर काम कर रही थी

एलिस की एक छोटी सी बेटी भी है ऐसे में एलिस ने संबंधित कंपनी से हफ्ते में 4 दिन शाम 6:00 बजे के बजाए 5:00 बजे तक ही काम करने की डिमांड कर दी थी

जबकि कंपनी ने एलिस की इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था।

Advertisement

 

एलिस ने अपने बॉस से बात की और कहां की उनकी एक छोटी सी बच्ची है जिसको वह चाइल्ड केयर में छोड़कर यहां पर आती हैं और यह चाइल्ड केयर शाम के 5:00 बजे बंद कर दिया जाता है

ऐसे में उन को 1 घंटे पहले छुट्टी कंपनी से मिल जाए लेकिन बॉस ने उनकी परेशानी को सुनने के बाद भी एलिस को एक घण्टे पहले छुट्टी देने से मना कर दिया था और कहा कि इसे फिर पार्ट टाइम मन लिया जाएगा। जिसके बाद एलिस को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी थी।

Advertisement