Connect with us

World

क्या एक बार फिर से दोहराया जाएगा इतिहास, ईरान की तरह तालिबान भी तरस जाएगा फूटी कौड़ी को

ap20256373382347 1626398265

अफगानिस्तान में तालिबान तहरिक की तरफ से दोबारा से देश का कंट्रोल संभालने 1 महीने के करीब बीत चुका है हालांकि यह तहरीक अभी तक अफगानिस्तान सेंट्रल बैंक के विदेशी मुद्रा भंडार पर अपना हाथ जमाने में कामयाब नहीं हो सकी है।

 

Advertisement

भंडारों का अनुमान तकरीबन 10 अरब डॉलर लगाया जा रहा है अमेरिका के द्वारा अगस्त में अफगानिस्तान सरकार के पतन हो जाने के बाद सेंट्रल बैंक के संपत्ति का बड़ा हिस्सा जमा कर दिया जिसकी राशि करीब 9.5 डॉलर है इस राशि का कुछ हिस्सा न्यूयॉर्क में सुरक्षित रखा गया है।

 

धन के बगैर तालिबान को फ़ंड हासिल नहीं हो सकेगा तो यह स्थिति उन हालात से काफी ज़्यादा मेल खाती है जब ईरान चरमपंथियों की तरफ से साल 1979 में सत्ता पर कब्जा करने के बाद अमेरिका ने कई दशकों के लिए ईरान की संपत्ति को फ्रीज कर दिए थे।

Advertisement

अमेरिका के अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक ईरान की क्रांति के बाद से तहरान के द्वारा कम से कम 40 करोड़ डॉलर की वापसी करने की कोशिश को जारी रखा गया है यह रकम पेंटागन के फण्ड में सुरक्षित थी।

अफगानिस्तान में तालिबान तहरीक के द्वारा मंगलवार के दिन नई सरकार गठित की गई है ताकि देश के अंदर दूसरी बार शासन किया जा सके।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *