पियरे एडम्स जिनकी उम्र 73 साल थी और वो पिछले 40 साल से कोमा में थे। ऐडम्स 70 के दशक में करीब 22 इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं।
साल 1982 की बात है जब एक ऑपरेशन के दौरान एनएसथीसियस्ट की गलती की वजह से वह कोमा में चले गए थे
एनेस्थीसिया देने वाले डॉक्टर पर उस दिन 8 मरीजों की जिम्मेदारी दी गई थी अस्पताल में मौजूद ज्यादातर स्टाफ उस वक्त हड़ताल पर थे और उस वक्त ऐडम्स के लिए एक ट्रेनी को छोड़ दिया गया था।
90 के दशक में उसके ऊपर जुर्म दर्ज किया गया और 1 महीने की सजा दी गई
साथ में $890 का जुर्माना भी लगाया गया ट्रेनी ने बाद में बताया कि उसका काम के लिए वह पूरी तरह से तैयार नहीं थी।
ऐडम्स ने करीब 15 महीने अस्पताल में गुजार दिया इसके बाद उनकी बीवी ने उनकी पूरी जिंदगी उनका ख्याल रखा था।
साल 2007 में उन्होंने अपने पति के लिए कहा कि मेरे पति महसूस कर सकते हैं सुन सकते हैं सूंघ भी सकते हैं और जब कुत्ता भोक्ता है तो छलांग लगाते हैं लेकिन वह देख नहीं सकते है।
एडम 1984 में डकार में पैदा हुए थे। इनके दो बेटे हैं। उन्होंने ब्रिटिश अखबार के साथ एक बार बात करते हुए 2016 में बताया था
कि इतना कुछ हो जाने के बावजूद एनेस्थीसिया देने वाले और उस ट्रेनी को सजा होने के बाद भी अस्पताल द्वारा इन लोगों से कभी भी कोई माफी नहीं मांगी गई।