Connect with us

World

40 साल तक कोमा में रहने के बाद, पूर्व फ्रांसीसी फुटबॉलर की हुई मौ’त

gettyimages 596107615 9c4c02bef63022ff580617ca25fe16ae8462b50f s1200

पियरे एडम्स जिनकी उम्र 73 साल थी और वो पिछले 40 साल से कोमा में थे। ऐडम्स 70 के दशक में करीब 22 इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं।

साल 1982 की बात है जब एक ऑपरेशन के दौरान एनएसथीसियस्ट की गलती की वजह से वह कोमा में चले गए थे

Advertisement

एनेस्थीसिया देने वाले डॉक्टर पर उस दिन 8 मरीजों की जिम्मेदारी दी गई थी अस्पताल में मौजूद ज्यादातर स्टाफ उस वक्त हड़ताल पर थे और उस वक्त ऐडम्स के लिए एक ट्रेनी को छोड़ दिया गया था।

690
90 के दशक में उसके ऊपर जुर्म दर्ज किया गया और 1 महीने की सजा दी गई

साथ में $890 का जुर्माना भी लगाया गया ट्रेनी ने बाद में बताया कि उसका काम के लिए वह पूरी तरह से तैयार नहीं थी।

 

Advertisement

151214111847 jean pierre adams 1977 super tease

ऐडम्स ने करीब 15 महीने अस्पताल में गुजार दिया इसके बाद उनकी बीवी ने उनकी पूरी जिंदगी उनका ख्याल रखा था।

 

साल 2007 में उन्होंने अपने पति के लिए कहा कि मेरे पति महसूस कर सकते हैं सुन सकते हैं सूंघ भी सकते हैं और जब कुत्ता भोक्ता है तो छलांग लगाते हैं लेकिन वह देख नहीं सकते है।

Advertisement

 

एडम 1984 में डकार में पैदा हुए थे। इनके दो बेटे हैं। उन्होंने ब्रिटिश अखबार के साथ एक बार बात करते हुए 2016 में बताया था

कि इतना कुछ हो जाने के बावजूद एनेस्थीसिया देने वाले और उस ट्रेनी को सजा होने के बाद भी अस्पताल द्वारा इन लोगों से कभी भी कोई माफी नहीं मांगी गई।

Advertisement