Connect with us

World

सुरँग के अंदर से विमान उड़ाने वाले पायलट का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ शामिल

ezgif.com gif maker 2021 09 20T082206.842

तुर्की के शहर इस्तांबुल के बाहर गाड़ियों के आने जाने के लिए खास तौर से दो सुरंगों को तैयार किया गया था हाल ही में सुरंगों के अंदर से रेसिंग विमान को गुजारने के लिए रेसिंग विमान का संचालन करने वाले एक इटालियन शो पायलट के नाम को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है।

img 1630858588219 572

इटली के इस विमान चालक को सम्मान दिया गया है कि वह बहुत ही सकरी और लंबी सुरंग में से बेहद कामयाबी के साथ जहाज को निकालने में सफल रहा है।

Advertisement

dario costa 99

टनल कॉरिडोर योजना के लिए 40 लोगों की टीम बनाई गई थी आधुनिक प्रशिक्षण टेक्नोलॉजी और 1 साल से ज्यादा की तैयारी के लिए कराई गई थी इसलिए इस पायलट की कामयाब हो जाने और लंबी सुरंग में विमान को उड़ा कर ले जाने पर उसको बेहद सम्मान दिया गया

plan2 1631026480

और वह दुनिया भर में मशहूर भी हो गया इसके साथ ही ऐसी चीज मिली जिसके बारे में सोचा भी नहीं होगा उसका नाम दिनेश बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है यह बहुत सम्मान है जो दुनिया भर में बहुत ही विशेष प्रकार के और अनोखे लोगों को प्राप्त हो पाता है

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *