Connect with us

World

यूनिवर्सिटी का एक प्रोफेसर जो रात को चलाता है अपनी पिज़्ज़ा शॉप, रातोंरात हुआ मशहूर

6090429a 5039 4a10 87ab

मिस्र के एक 32 साल के युवक की कहानी इन दिनों काफी ज्यादा वायरल की जा रही है यह शख्स पेशे से एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर है। लेकिन ऐसा क्या हुआ

कि यह शख्स फेमस हो गया दरअसल वह दिन में यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाता है जबकि रात के वक्त वह अपनी एक पिज़्ज़ा शॉप चलाता है जिसमें वह खुद ही पिज्जा तैयार करता है और उन्हें खुद ही बेचता है।

Advertisement

 

हम से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि   साल 2012 में उन्होंने एक यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया था। साल 2016 में उन्होंने अपनी मास्टर की डिग्री हासिल की थी

47c16978 17a1 4367 afe0
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में काम करके जो भी पैसा उन्हें मिलता है वह उनके लिए काफी नहीं था इसलिए उन्हें कोई और दूसरा काम भी करना था। वो कहते हैं कि मुझे परिवार की जिम्मेदारियां भी पूरी करनी थी उसके साथ ही अपने आगे की पढ़ाई भी जारी रखनी थी इस वजह से मैंने एक नया काम करने का सोचा मुझे बर्गर पिज्जा बेहद पसंद है इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना मैं इन्हें तैयार करूं और उन्हें बेचना शुरू करूँ।

6090429a 5039 4a10 87ab 041a52daa745

उन्होंने बताया कि यह काम मैंने ठेले से शुरू किया था और जब मुझे इसमें सक्सेस मिल गयी तो मैंने बाकायदा अपना खुद का एक रेस्टोरेंट खोल लिया है।

Advertisement

c249e053 aca1 4d0b bb74 d6d62096ab6b

उन्होंने बताया कि मेरे ज्यादातर ग्राहक मेरे खुद के छात्र-छात्रा होते हैं क्योंकि आजकल के नौजवानों को बर्गर पिज्जा काफी ज्यादा पसंद होता है और मुझे इसमें कोई भी शर्मिंदगी महसूस नहीं होती बल्कि इस काम को बेहद फ़ख्र के साथ करता हूं।

 

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *