Connect with us

World

पूरी दुनियां है हैरान, क्या सच में फिलिस्तीन के कैदियों ने सुरँग खोदने के लिए किया था चम्मच का इस्तेमाल

Facebook Ad 1200x628 px 1

पारंपरिक झण्डे और बैनर के साथ अब चम्मच ने भी प्रतिरोध के सिंबल के तौर पर अपनी जगह बना रही है।

received 2972763519632241
फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक जब से 6 फिलिस्तीन के कैदियों ने इसराइल की सबसे ज्यादा मजबूत जेल को तोड़कर फरार हुए हैं। चम्मच को एक नए प्रतिरोध के तौर पर देखा जाने लगा है। 6 सितंबर यह वह तारीख थी जबकि इसराइल की हाई सिक्योरिटी जेल गुलबाबा से एक सुरंग के जरिए से फिलिस्तीन के कैदी फरार हो गए थे।

israel

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस जेल के अंदर बने वॉशरूम के सिंक के नीचे से सुरंग बनाई गई है और जेल के बाहर भी सुरंग का खुला हुआ मुंह दिखाया गया है।

Advertisement

0 PRI198228070

यह सारा मामला पेश आने के बाद ट्विटर पर “हैशटैग माजज़ती” चम्मच ट्रेंड किया जाने लगा जिसमें यह बताया गया है कि कैसे हॉलीवुड की फिल्मों की तरह ही एक बिल्कुल ही अलग अंदाज में कैदियों ने जेल से फरार होने में कामयाबी हासिल कर ली है।

six palestinian prisoners tunnel out of israeli high security jail known as the safe 6136160141053
शुरू में इस बात पर संदेह किया जा रहा था कि क्या वाकई में ऐसा हुआ है कि इन कैदियों ने सुरंग को खोदने के लिए चम्मच का इस्तेमाल किया था या फिर यह सब कुछ मनघड़त है बुधवार के दिन जब इन कैदियों को दोबारा से गिरफ्तार किया गया तो उनमें से एक फिलिस्तीन के कैदी जिनका नाम मोहम्मद अब्दुल्ला अरदा है के वकील ने बताया कि इन लोगों ने सुरंग को खोदने के लिए वाकई में चम्मच प्लेट और एक केतली के हैंडल का इस्तेमाल किया था।

Facebook Ad 1200x628 px 1
आपको बता दें कि फिलिस्तीन के लोग जेल को तोड़ने के इस वाक्य को अपनी जीत के तौर पर देखते हैं।

Advertisement