Connect with us

World

लेबनान: भारत की तरह ही लेबनान में भी नई सरकार के आते ही आसमान छूने लगे पेट्रोल के दाम

Facebook Ad 1200x628 px 2

लेबनान के नए प्रधानमंत्री नजीब मिकाती के सब्सिडी कम करने के फैसले के साथ पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि कर दी गई है।

w1280 p4x3 2021 06 29T144815Z 549676637 RC2V9O9R2ISP RTRMADP 3 LEBANON CRISIS

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर के मुताबिक सरकार के फैसले के साथ पेट्रोल के दाम को तत्काल रुप से 37% बढ़ा दिया गया है। पेट्रोल स्टेशन के मालिक सिंडिकेट के एक मेंबर जॉर्ज ब्रेक ने बताया कि पेट्रोल की नई कीमत 12 हज़ार प्रति डॉलर के एक्सचेंज रेट के आधार पर तय कर दी गई है। वहीँ पिछली सरकार ने 8 हज़ार पाउंड के आधार पर पेट्रोल की कीमत को तय किया था।

Advertisement

01 07 2020 13 35 50 7442054

पिछले महीने केंद्रीय बैंक के द्वारा कहा गया था कि सब्सिडी रेट पर पेट्रोल खरीदने के लिए डॉलर का भुगतान नहीं किया जा सकेगा। वहीं दूसरी तरफ सरकार के द्वारा केंद्रीय बैंक का फॉरेंसिक ऑडिट करवाने के लिए ए एंड एम नाम की कंपनी के साथ अनुबंध पर दस्तखत कर दिया गया है सरकार की तरफ से यह कदम डोनर के कहने पर उठाया गया है जिन्होंने आर्थिक सुधार पर सहायता को सशर्त किया हुआ है।

2021 08 17T103243Z 2093044794 RC2Y6P9Z6EIY RTRMADP 3 LEBANON CRISIS

एक हफ्ते पहले अपने पद को संभालने वाले लेबनान के नए प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने आर्थिक संकट और संकटों से निपटारा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ बातचीत और सुधार पेश करने का वादा किया है।

KO3X6OUYK5PYFAMUMHXVQHLPVQ scaled

Advertisement