इसराइल की फौज ने बेहद सुरक्षित जेल को तोड़कर फरार होने वाले फिलिस्तीन के आखरी 2 कैदियों को भी दोबारा से गिरफ्तार कर लिया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार के दिन इसराइल की फौज के द्वारा बताया गया है कि 6 सितंबर को गुलबाबा जेल को तोड़कर फरार होने वाले सभी कैदियों को अब दोबारा से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलिस्तीन के 6 कैदियों को इस महीने की शुरुआत इजरायल की सबसे ज्यादा मजबूत हाई सिक्योरिटी जेल को चम्मच के तरीके हैंडल और प्लेट के जरिए से खोज कर बनाने वाली सुरंग से फरार हो गए थे।
जेल को तोड़ने की इस घटना को बेहद ही असाधारण कहा गया था जिस पर कि फिलिस्तीन में काफी जश्न भी मनाया गया है जबकि इसराइल अधिकारियों को सिक्योरिटी में गफ़लत करने पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है।
इसराइल के द्वारा फरार होने वाले कैदियों को दोबारा से हिरासत में लिए जाने के लिए एक बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था जिसमें कि चेक पोस्ट निगरानी करने वाले ड्रोन और फौज को इसमें लगा दिया गया था।
इसराइल की फौज के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया कि रविवार के दिन इन फरार होने वाले सभी कैदियों में से आखरी के दो कैदी जिनकी उम्र 35 साल और 26 साल है को दोबारा से गिरफ्तार कर लिया गया है इनमें से एक का नाम इहाम कमामजी जबकि दूसरे का नाम सालेह मुनादिल है। इसराइल की सिक्योरिटी फोर्स ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया था।