Connect with us

World

चम्मच से सुरँग खोदकर फरार होने वाले फिलिस्तीनी कैदियों में से आखरी के 2 भी हुए गिरफ्तार

Facebook Ad 1200x628 px 7 1

इसराइल की फौज ने बेहद सुरक्षित जेल को तोड़कर फरार होने वाले फिलिस्तीन के आखरी 2 कैदियों को भी दोबारा से गिरफ्तार कर लिया है।

received 2972763519632241 1

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार के दिन इसराइल की फौज के द्वारा बताया गया है कि 6 सितंबर को गुलबाबा जेल को तोड़कर फरार होने वाले सभी कैदियों को अब दोबारा से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलिस्तीन के 6 कैदियों को इस महीने की शुरुआत इजरायल की सबसे ज्यादा मजबूत हाई सिक्योरिटी जेल को चम्मच के तरीके हैंडल और प्लेट के जरिए से खोज कर बनाने वाली सुरंग से फरार हो गए थे।

Advertisement

6146e2176f7ccc715d7b6f22

जेल को तोड़ने की इस घटना को बेहद ही असाधारण कहा गया था जिस पर कि फिलिस्तीन में काफी जश्न भी मनाया गया है जबकि इसराइल अधिकारियों को सिक्योरिटी में गफ़लत करने पर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है।

gettyimages palestine1

इसराइल के द्वारा फरार होने वाले कैदियों को दोबारा से हिरासत में लिए जाने के लिए एक बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था जिसमें कि चेक पोस्ट निगरानी करने वाले ड्रोन और फौज को इसमें लगा दिया गया था।

इसराइल की फौज के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया कि रविवार के दिन इन फरार होने वाले सभी कैदियों में से आखरी के दो कैदी जिनकी उम्र 35 साल और 26 साल है को दोबारा से गिरफ्तार कर लिया गया है इनमें से एक का नाम इहाम कमामजी जबकि दूसरे का नाम सालेह मुनादिल है। इसराइल की सिक्योरिटी फोर्स ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया था।

Advertisement