Connect with us

World

इस्राइल प्रधानमंत्री ने खुलेआम दी धमकी ईरान के खिलाफ करेंगे कड़ी करवाई

80ef5490 27bf 4f7e b622 c66381285e25 16x9 1200x676 1

इसराइल के प्रधानमंत्री के द्वारा शुक्रवार के दिन अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की रिपोर्ट के बाद ईरान के खिलाफ ताकत का इस्तेमाल करने की धमकी दे दी गई है आइएइए की रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है

कि ईरान के पास मुमकिन तौर पर परमाणु हथियार हो सकते हैं इस रिपोर्ट के सामने आ जाने के बाद तिल अबीब के द्वारा तेहरान के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया की मांग की गई है।

Advertisement

 

तालिबान के द्वारा कहा गया है कि इसराइल इस रिपोर्ट में बयान की स्थिति बेहद गंभीरता से लेता है और ईरान को परमाणु हथियारों को हासिल करने से रोकने के लिए अपनी ताकत के बल पर हर तरह के मुमकिन कोशिश करेगा

उन्होंने यह भी कहा कि ईरान दुनिया से झूठ बोलता रहता है और परमाणु हथियार को तैयार करने के प्रोग्राम को लगातार बढ़ावा देता रहता है जबकि वह अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों से इंकार कर देता है।

Advertisement

 

नफ़ताली बैनेट ने परमाणु हथियार को हासिल करने के लिए ईरान की कोशिशों पर तत्काल अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की मांग की है और उनका यह भी कहना है कि उन्हें पूरा यकीन है कि एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय रवैया तेहरान सरकार में काफी ज्यादा बदलाव ला सकता है।

Advertisement