सऊदी अरब की राजधानी रियाद में बादशाह अब्दुल अजीज पब्लिक लाइब्रेरी मे ज्ञान के भण्डार में एक ऐसी नायाब और दुनिया की पहली किताब मौजूद है। जिसमे की पुराने ज़माने की इंसान के जिस्म की बनावट को खाका के तौर पर तैयार किया गया है।
पूरी दुनिया भर में यह अब तक का अपने तरह का सबसे पहला और नायाब नुस्खा है जिसमे की इंसान के जिस्म की बनावट को अन्दर तक से दिखाया गया है। खाका के ज़रिए से जिस्म की बनावट के बारे में बयान भी किया गया है।
एनोटॉमी ऑफ दी ह्युमन बॉडी के शीर्षक के साथ मौजूद इस पुराने और दुर्लभ किताब के लेखक मनसूर बिन मोहम्मद अहमद बिन युसूफ इलियास कश्मीरी है। यह किताब 782 से 793 हिजरी के बीच में लिखी गई थी।
इस्लामिक दुनिया में चिकित्सा के विषय पर अब तक मौजूद किताबों में यह अकेली ऐसी किताब है जिसमें इंसान के जिस्म के नक्शे को खाका की मदद से बयान किया गया है।
इससे पहले आधुनिक एनाटॉमी के लेखक से पहले बेल्जियम के चिकित्सक एंड्रेयास वेसलियस और जाने-माने इटेलियन चित्रकार लियोनार्डो द विंची के द्वारा मानव शरीर की संरचना पर इस तरह का काम किया गया था।
इस किताब में हड्डियों खून की रगों को नक्शे के तौर पर दिखाया गया है किताब के जरिए से उस समय के डॉक्टरों के विचार के बारे में भी बयान किया गया है।