जोर्डन में पिछले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल की जा रही है यह तस्वीर लाल झील या कह ले कि ऊबड़ ख़बड तालाब की है।
जॉर्डन के आंतरिक मंत्रालय द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि लाल सागर के सामने इलाके में आने वाले लाल झील समुद्र से पूरी तरह से बिल्कुल अलग है।
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता उमर सलामा के द्वारा रविवार के दिन बताया गया है कि मंत्रालय की तरफ से विशेष टीमों के ज़रिए से लाल पानी के तालाब के नमूने लिए गए हैं। लिए गए नमूनों को जांच के लिए लेबोरेटरी में भेज दिया गया है।
प्रवक्ता का कहना है विश्लेषण के नतीजे हासिल हो जाने के फौरन बाद इस बात का ऐलान कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय बात यह कि जॉर्डन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की एक बड़ी तादाद मौजूद है जिन्होंने इस लाल तालाब की तस्वीरों को पेश किया है। जो कि अचानक ही लाल पानी वाले तालाब के जाहीर होने से लोगों में हलचल सी मच गई है।
जॉर्डन के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि लाल सागर से पूरी तरह से अलग होने के बावजूद इस नई झील का पानी समुंदर के पानी को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करे सकेगा।