Connect with us

World

लाल सागर म साथ एक अनोखी रहस्यमयी झील का हुआ खुलासा, सोशल मीडिया पर मची हलचल

b724cf02 d51a 4989 8f9c

जोर्डन में पिछले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल की जा रही है यह तस्वीर लाल झील या कह ले कि ऊबड़ ख़बड तालाब की है।

जॉर्डन के आंतरिक मंत्रालय द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि लाल सागर के सामने इलाके में आने वाले लाल झील समुद्र से पूरी तरह से बिल्कुल अलग है।

Advertisement

news 1631602110 2266

 

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता उमर सलामा के द्वारा रविवार के दिन बताया गया है कि मंत्रालय की तरफ से विशेष टीमों के ज़रिए से लाल पानी के तालाब के नमूने लिए गए हैं। लिए गए नमूनों को जांच के लिए लेबोरेटरी में भेज दिया गया है।

76df499d 0ba3 40b2 8580

प्रवक्ता का कहना है विश्लेषण के नतीजे हासिल हो जाने के फौरन बाद इस बात का ऐलान कर दिया जाएगा।

Advertisement

 

 

उल्लेखनीय बात यह कि जॉर्डन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की एक बड़ी तादाद मौजूद है जिन्होंने इस लाल तालाब की तस्वीरों को पेश किया है। जो कि अचानक ही लाल पानी वाले तालाब के जाहीर होने से लोगों में हलचल सी मच गई है।

Advertisement

b724cf02 d51a 4989 8f9c 035c4d9c00f2 16x9 1200x676

जॉर्डन के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि लाल सागर से पूरी तरह से अलग होने के बावजूद इस नई झील का पानी समुंदर के पानी को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करे सकेगा।

Advertisement