Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में जाकर वकालत के लाइसेंस पाने के लिए सऊदी सरकार ने सभी प्रवासियों के लिए निर्धारित किये नियम

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 02T123407.643

सऊदी सरकार के विदेशी प्रवासी लॉ फर्म के लाइसेंस के लिए नियमों को जारी कर दिया गया है। कैबिनेट के द्वारा इस हवाले से पहले से मौजूद वकालत के कानून में जरूरी सुधार भी किए गए हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी सरकार की तरफ से जारी किए गए नियमों में बताया गया है की विदेशी प्रवासी को इस शर्त के साथ लाइसेंस दिया जाएगा। सऊदी वकीलों और कानूनी यूनिट को कानूनी जागरूकता प्रदान करें और अपना हुनर और अनुभव उन्हें सिखाएं।

 

कोई भी विदेशी प्रवासी लॉ फर्म देश में वकालत सफल ऑपरेशन में सऊदी लाइसेंस हासिल किए बगैर अपना नहीं सकता है लाइफ में लॉ फर्म के काम का दायरा निर्धारित कर दिया गया है और प्रमुख और उसकी पाबंदी करनी होगी।

Advertisement

1384986 95860128

कानून वकालत की धारा 45 में देश में वकालत के पेशे के लिए कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं। जिनमें लॉ फर्म वकालत के हवाले से अच्छी शोहरत को रखते हैं वैश्विक रिपोर्ट और मुकाबला ग्राहक में उसकी हैसियत उम्दा होनी चाहिए। स्थापना को कम से कम 10 साल गुज़र चुके हों या फिर एक ही देश के 5 इलाक़ो में हो।

520066 485566858

देश में कम से कम दो प्रतिनिधि नामांकित करे। करने के प्रतिनिधि साल में कम से कम 180 दिन में देखने जा रहे हैं इसका बंदे से वह विदेशी लॉकर में छूट हासिल होगी जो देश में किसी खास योजना के हवाले से कानूनी मशवरे पेश करने के लिए अस्थाई लाइसेंस को हासिल कर रहे हो।

1384991 1396493629

वकालत के कानून की धारा 48 की धारा 2 के तहत लॉ फर्म को लाइसेंस फीस का भुगतान करना होगा। कानून वकालत दफा 47 के मुताबिक विदेशी लॉ फर्म को लाइसेंस जारी करने और नवीनीकरण करने के लिए कानून की धारा 5 में संबंधित समिति के सामने निर्धारित फॉर्म जमा कराना होगा।

Advertisement