Connect with us

World

ये क्या हो रहा है को,रोना से स्वस्थ होने के बाद भी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 11T105432.279

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना से स्वस्थ होने के बाद भी कुछ ऐसी स्थिति होती है जिनमें टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है। हालांकि किसी प्रकार की निशानी ज़ाहिर ना होने पर आइसोले,शन की जरूरत नहीं पड़ती है।

what if i feel sick teaser

 

सऊदी अरब के आजिल न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्विटर पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा गया कि कोरोना वायरस का शि,कार होने वाले ऐसे लोग जो क्वारंटाइन आइसो,लेशन में निर्धारित अवधि को गुजार चुके होंगे

उनमें किसी भी प्रकार की निशानी जाहीर नहीं होती है तो वह स्वस्थ माने जाएंगे।

Advertisement

pcr test with gloved hand

आइ,सोलेशन की अवधि के खत्म होने और स्वस्थ होने के बाद दोबारा टेस्ट कराने पर नतीजा प्रभावी आने के हवाले से स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना था

लैबोरेट्री टेस्ट में रिजल्ट के पॉजिटिव आने की वजह कोरो,नावायर,स के इन एक्टिव बैक्टीरिया जिनकी वजह से कभी कबार टेस्ट पॉजिटिव आ जाता है।

maxresdefault 7

हालांकि इस हवाले से किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है क्योंकि शरीर के अंदर बाकी रह जाने वाले क,रोना के बैक्टीरिया इन एक्टिव हो चुके होते हैं और उनकी ताकत खत्म हो चुकी होती है वह किसी दूसरे व्यक्ति को प्रभावित नहीं कर सकते हैं।

Advertisement

 

खयाल रहे कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरो,नावायर,स में जारी किए गए सावधानी उपायों के बारे में बताया गया है कि ऐसे लोग जो क,रोना का शि,कार हो चुके हैं और उनके टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आते हैं तो उन्हें चाहिए कि वह तुरंत खुद को आइसोलेट कर ले।

Advertisement