स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना से स्वस्थ होने के बाद भी कुछ ऐसी स्थिति होती है जिनमें टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है। हालांकि किसी प्रकार की निशानी ज़ाहिर ना होने पर आइसोले,शन की जरूरत नहीं पड़ती है।
सऊदी अरब के आजिल न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्विटर पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा गया कि कोरोना वायरस का शि,कार होने वाले ऐसे लोग जो क्वारंटाइन आइसो,लेशन में निर्धारित अवधि को गुजार चुके होंगे
उनमें किसी भी प्रकार की निशानी जाहीर नहीं होती है तो वह स्वस्थ माने जाएंगे।
आइ,सोलेशन की अवधि के खत्म होने और स्वस्थ होने के बाद दोबारा टेस्ट कराने पर नतीजा प्रभावी आने के हवाले से स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना था
लैबोरेट्री टेस्ट में रिजल्ट के पॉजिटिव आने की वजह कोरो,नावायर,स के इन एक्टिव बैक्टीरिया जिनकी वजह से कभी कबार टेस्ट पॉजिटिव आ जाता है।
हालांकि इस हवाले से किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है क्योंकि शरीर के अंदर बाकी रह जाने वाले क,रोना के बैक्टीरिया इन एक्टिव हो चुके होते हैं और उनकी ताकत खत्म हो चुकी होती है वह किसी दूसरे व्यक्ति को प्रभावित नहीं कर सकते हैं।
खयाल रहे कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरो,नावायर,स में जारी किए गए सावधानी उपायों के बारे में बताया गया है कि ऐसे लोग जो क,रोना का शि,कार हो चुके हैं और उनके टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आते हैं तो उन्हें चाहिए कि वह तुरंत खुद को आइसोलेट कर ले।