Connect with us

World

डेरा बुगती में हैज़े बढ़ रही तेजी से बीमारी “लोग खौफ़ में हैं”

1457581 1355268005

इलाक़े की चालीस हज़ार से ज़्यादा जनसंख्या साफ पानी पीने के लिए बारिशों पर निर्भर रहती है!

चालीस हज़ार की जनसंख्या में कोई घर नहीं है जिसका कोई न कोई शख्स इस भया,नक बीमारी से प्रभावित न हुआ हो। हॉस्पिटल भर गए हैं और मरीजों के लिए ज़मीन पर तक लेटने के लिए जगह तक नही रही है।हर दिन मौतें हो रही हैं जिससे लोग खौफ में हैं।

Advertisement

ये शब्द वडेरा नूर हसन बुगती के हैं जो कि बलूचिस्तान के ज़िला डेरा बुगती के इलाक़े पीर कोह में हैजे की बीमारी आने के बाद पैदा होने वाली चिंता के हालात को बता रहे हैं।

 

डॉक्टरों के अनुसार, शुक्रवार को 451 अन्य मरीजों को अस्पताल लाया गया, जो 17 अप्रैल के प्रकोप के बाद से एक दिन में सबसे अधिक संख्या है।

Advertisement