Connect with us

World

नूपुर शर्मा द्वारा दिया गया इस्लामिक टिप्पड़ी से नाराज शेख ने अपने यहाँ काम करने वाले सभी गैर मुस्लिम को काम से निकला

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 07T173052.315

यमन के शेख अली अल जमाल बताते है की उन्होंने अपने यहाँ काम कर रहे सभी गैर मुस्लिम कामगारों को नौकरी से निकल दिया है और उन्हें फ्लाइट का टिकट देकर घर वापसी के लिए बोल दिया है आगे कहते है की उन्होंने भारत की सभी सामने का लें दें और खरीद फरोख्त को भी बंद कर दिया है पर बॉयकाट कर रहे है

शेख आगे कहते है की यह मेरे ईमान का सबसे कमज़ोर तरीन जज़्बा है .!!”पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम पर नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी बेहद ही असहनीय है और वही इस से अरब देशों के लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है ।

Advertisement

अभी तक वहां पर सिर्फ भारतीय सामान के बॉयकॉट की बातें ही सामने आ रही थी। मगर अब सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो

रहा है। जिसमें से एक शेख ने ट्वीट करके बताया है कि उन्होंने अपने यहां काम करने वाले सभी गैर मुस्लिमों को नौकरी से निकाल दिया है और उनको वापसी का टिकट देकर और उनका बाकी

बकाया पैसा देकर उनके मुल्क वापस भेज दिया है! हालांकि हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं कि ये खबर पूरी तरह सच है या नही मगर सोशल मीडिया पर उनका यह ट्वीट

Advertisement

screen shoooot

काफी तेजी से फ़ैल रहा है और आप यहां पर उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट देख भी सकते हैं। अगर यह बात सच है तो भारत में पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर की जा रही बार-बार गलत बातो से बहुत नाराज हैsheikh

वही आहत होकर अरब के देशों द्वारा अगर ऐसा फैसला लिया जा रहा है तो यह अरब देशों में जाकर काम करने वाले लोगों के लिए मुश्किलें

अब और बढ़ सी गयी है क्योंकि काफी सारे गैरमुस्लिम लोग अरब देशों में जाकर काम करते हैं! सोशल मीडिया पर इस तरह के कई ट्वीट वायर,ल है। जिनमें अरबी शेखो द्वारा अपने यहां काम करने वाले गैर मुस्लिमों
को निकालने की बात की गई है! नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से अब अरब देशों में काम कर रहे निर्दोष

लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है हालांकि कई देशों में भारत के सामान के बायकाट की भी खबरें सामने आई है! इसीलिए हम बार-बार सभी भाइयों से अपील करते हैं कि सभी भाई हिंदू

Advertisement

मुसलमान सिख ईसाई एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें। किसी के भी धर्म के बारे में कोई गलत बात ना बोले। जिससे दूसरे की भावनाएं आहत हो!

screen shoooot

इस खबर की पुष्टि और सच्चाई की हम नहीं कहते है सोशल मीडिया पर आये स्क्रीन शॉट जो की हमने आपकी उपरोक्त में ही दिखा दिए है

 

Advertisement

 

Advertisement