सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा घर में सेल्फ करो ना टेस्ट करने वाले लोगों को निर्देश दिया गया है कि टेस्ट का रि जल्ट पॉ जिटिव आने पर तत्मीन क्लीनिक से संपर्क करें और स्वास्थ्य मंत्रालय के सिस्टम से को रोनावा यरस के बाद उसका रजिस्ट्रेशन कराएं।
सऊदी अरब के ओकाज़ अखबार की ख़बरों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बयान में वायरस से स्वस्थ होने और आइसोलेशन की अवधि खत्म करने की प्रक्रिया का भी विवरण पेश किया गया गया है।
बयान के मुताबिक अगर को रोना से प्रभावित व्यक्ति के द्वारा वै क्सिन की संबंधित ख़ुराक ली गई है तो पॉजिटिव टेस्ट की तारीख के दिन से 7 दिनों तक के लिए हॉउस आइसोलेशन की पाबन्दी करनी होगी।
इसके लिए शर्त यह है कि आखिरी 24 घंटे के दौरान बुखार की स्थिति ना हो औऱ पेनाडोल का इस्तेमाल भी ना किया जाए, वायरस के लगने की अन्य निशानियां भी मौजूद नहीं होनी चाहिए।
अगर को रोना वाय रस से प्रभावित व्यक्ति के द्वारा वै क्सीन की संबंधित खुराक नहीं ली गई है तो उसे पॉजिटिव टेस्ट की तारीख से लेकर 10 दिनों तक के लिए हाउस रिलेशन में रहना पड़ेगा। इसके लिए शर्त यह है कि आखिरी 3 दिन बुखार नहीं होना चाहिए और अन्य निशानियां भी ना दिखाई पड़े।