Connect with us

World

सेल्फ कोरो ना टेस्ट में रिजल्ट अगर पॉ,जिटिव आए तो क्या करना चाहिए ?

Is self testing behind b d

सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा घर में सेल्फ करो ना टेस्ट  करने वाले लोगों को निर्देश दिया गया है कि टेस्ट का रि जल्ट पॉ जिटिव आने पर तत्मीन क्लीनिक से संपर्क करें और स्वास्थ्य मंत्रालय के सिस्टम से को रोनावा यरस के बाद उसका रजिस्ट्रेशन कराएं।

 

Advertisement

सऊदी अरब के ओकाज़ अखबार की ख़बरों के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बयान में वायरस से स्वस्थ होने और आइसोलेशन की अवधि खत्म करने की प्रक्रिया का भी विवरण पेश किया गया गया है।

 

1364321 1901364179

बयान के मुताबिक अगर को रोना से प्रभावित व्यक्ति के द्वारा वै क्सिन की संबंधित ख़ुराक ली गई है तो पॉजिटिव टेस्ट की तारीख के दिन से 7 दिनों तक के लिए हॉउस आइसोलेशन की पाबन्दी करनी होगी।

Advertisement

इसके लिए शर्त यह है कि आखिरी 24 घंटे के दौरान बुखार की स्थिति ना हो औऱ पेनाडोल का इस्तेमाल भी ना किया जाए, वायरस के लगने की अन्य निशानियां भी मौजूद नहीं होनी चाहिए।

 

 

Advertisement

अगर को रोना वाय रस से प्रभावित व्यक्ति के द्वारा वै क्सीन की संबंधित खुराक नहीं ली गई है तो उसे पॉजिटिव टेस्ट की तारीख से लेकर 10 दिनों तक के लिए हाउस रिलेशन में रहना पड़ेगा। इसके लिए शर्त यह है कि आखिरी 3 दिन बुखार नहीं होना चाहिए और अन्य निशानियां भी ना दिखाई पड़े।

Advertisement