Connect with us

World

ख़ैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न इलाकों में आए भूकंप के तेज़ झटके

1678901 867707188

खबर मिली है कि खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न इलाकों में भूकं,प के ते,ज झटके महसूस किए गए हैं।

पाकिस्तान के मौसम विभाग के द्वारा इस बात की पुष्टि की गई है कि गुरुवार दोपहर के समय जलजले के झटको को महसूस किया गया है।
पाकिस्तान की सरकारी एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी ही तीव्रता के साथ भूकं,प का केंद्र खैबर पख्तूनख्वा का जिला चितराल से 7 किलोमीटर पश्चिम में रिकॉर्ड किया गया है।

Advertisement

पाकिस्तान के मौसम विभाग का यह भी कहना है कि भूकं,प की तीव्रता करीब 5.6 दर्ज किया गया है जबकि इसकी गहराई 92 किलोमीटर रिकॉर्ड की गई है।

सोशल मीडिया टाइमलाइन पर शेयर की गई जानकारियों के मुताबिक भूकम्प के यह झटके, मालाकंद, सवात, सवाबी, पेशावर, दीर, हरिपुर, पेशावर और ऐबटाबाद के साथ-साथ विभिन्न इलाकों में भू,कंप के झटकों को महसूस किया गया है।

विभिन्न ट्वीट के द्वारा भूकं,प की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए , के दौरान महसूस की गई कैफियत को अपने ट्विट का हिस्सा बनाया गया है। और ट्वीट के जरिए से ही इसे हर आम और खास लोगों तक इसकी जानकारी को पहुंचाया गया। सभी लोगों ने जमकर इसमें हिस्सा लिया।

Advertisement

इसके बाद इंस्टाग्राम पर अधिकतर लोग इस विषय पर पोस्ट करते हुए नजर आए और ट्विटर पर ट्वीट करते हुए दिखाई दिए। भूकं,प के झटकों के बाद यह एक चर्चा का विषय बन गया।

Advertisement