Connect with us

World

बहुत लोगो ने किया की मेरे बेटे को न मिले वर्दी आखिर कार पुरे 26 साल बाद शहीद कोटा के तहत अपने बेटे को दिलाई पुलिस की नौकरी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 09T124640.324

जब मुझे खबर मिली थी कि इस्लामाबाद पुलिस के द्वारा मेरे बेटे को 26 साल पहले मिस्र के दूतावास में ब,म धमा,के में शहीद होने वाले बाप की जगह पर भर्ती कर लिया गया है तो मुझे बेहद खुशी हुई थी

लेकिन दिल बैठ सा भी गया था क्योंकि मुझे 26 साल पहले जो मेरे ऊपर बीती थी उसका एक एक लम्हा मुझे बहुत शिद्दत के साथ याद आ रहा था

Advertisement

एक अनजान खतरा भी महसूस हो रहा था। क्योंकि जिस पर बीती होती है बस वही समझ सकता है और उसे महसूस कर सकता है।

fb22

यह बात कहना था इस्लामाबाद पुलिस के अधिकारी अब्दुल मन्नान की बेवा साजिदा बेगम का जो कि 19 नवंबर 1995 को इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास में होने वाले ब,म धमा,के में मौ,त हो गए थे

उसके 3 महीने के बाद उनके यहां पर बच्चे की पैदाइश हुई थी जिसको 26 साल की उम्र में इस्लामाबाद पुलिस के द्वारा शहीद कोटा के तहत नौकरी दे दी गई है।

Advertisement

1391616 287926496

साजिदा बेगम को जहां अपने बेटे को नौकरी के मिलने की बहुत खुशी महसूस हो रही थी वहीं उन को इस्लामाबाद पुलिस से इस बात की शिकायत रही थी कि पति की मौ,त हो जाने के बाद उनके वेतन या फिर पेंशन से उनके परिवार को बिल्कुल ही वंचित कर दिया गया था।

1391381 1371137815

इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार इस्लामाबाद पुलिस के पहले शहीद अब्दुल मन्नान के बेटे अब्दुल नोमान अब

इस्लामाबाद पुलिस में अपनी सेवा को अंजाम देंगे। आईजी इस्लामाबाद मोहम्मद एहसान यूनुस ने एपॉइन्मेंट लेटर शहीद को दे दिया है

Advertisement