5 अगस्त साल 2021 को तालिबान के द्वारा काबुल का कंट्रोल हासिल कर लिया गया था उससे कुछ दिन पहले और कई दिन बात तक काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मंज़र वहां मौजूद लोगों और उनसे जुड़ी कहानियां दूसरों तक पहुंच रही है।
इस दौरान अमेरिका के जहाज से गिरकर मरने वाले नौजवान अफगान के डॉक्टर के साथ-साथ लैंडिंग गियर में फंसे रह जाने वाले इंसानी शरीर की चर्चा की अफगा निस्तान से जुड़ी बातों में जारी रही है।
ऐसे में देश छोड़ने वाले अफगानी लोगों की समस्या और भविष्य के खतरों वगैरह का जिक्र होता रहा है।
ट्विटर पर जारी किए गए बयान के विवरण में फ्रांस के राजदूत द्वारा बताया गया कि मैं कुछ समय से एक कहानी बताना चाह रहा था अफगानिस्तान से निकास के दौरान अमीरात एयरबेस से एक बेहद थकी हुई लड़की पहुंची थी जिसके पास एक असाधारण चीज के तौर पर एक परिंदा थावह लड़की काबुल एयरपोर्ट है इस छोटे से खजाने को अपने साथ ले आई थी उन्होंने बताया कि काबुल एयरपोर्ट पर इतनी सारी मुश्किलात के बावजूद यूनाइटेड अरब अमीरात पहुंचने वाला परिंदा फ्रांस क्यों नहीं जा सका ?
उन्होंने बताया कि कुछ विशेष कारणों की वजह से जब इस लड़की का परिंदा अनुराग के एयरपोर्ट से फ्रांस नहीं जा सका तो वह लड़की खामोशी से रोती रही मैंने उससे अकेले परिंदे का ख्याल रखना और उससे समय पर खाना खिलाने का वादा किया और मैंने उससे कहा कि वह किसी भी वक्त वापस आकर अपना परिंदा ले जा सकती है जिस पर उसने कुछ चैन की सांस ली और मेरा शुक्रिया अदा किया मैं उस लड़की की आंसू भरी आंखें भुला नहीं सकता।
उन्होंने बताया कि उस लड़की ने मुझे ट्विटर पर ढूंढ निकाला और वह मेरे द्वारा परिंदे की की जाने वाली देखभाल से बेहद खुश थी मैंने उससे ट्विटर पर जवाब दिया कि आप का परिंदा आप ही के इंतजार में है हो सकेगा तो मैं खुद ही उसे जल्दी आपके पास ले आऊंगा।