Connect with us

World

अफगानिस्तान की लड़की के परिंदे की कहानी जो काबुल से निकलकर फ्रांस ना पहुंच सका

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 12T140831.450

5 अगस्त साल 2021 को तालिबान के द्वारा काबुल का कंट्रोल हासिल कर लिया गया था उससे कुछ दिन पहले और कई दिन बात तक काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मंज़र वहां मौजूद लोगों और उनसे जुड़ी कहानियां दूसरों तक पहुंच रही है।

इस दौरान अमेरिका के जहाज से गिरकर मरने वाले नौजवान अफगान के डॉक्टर के साथ-साथ लैंडिंग गियर में फंसे रह जाने वाले इंसानी शरीर की चर्चा की अफगा निस्तान से जुड़ी बातों में जारी रही है।

Advertisement

e83adaff7511c870ab2b06012409e63f

ऐसे में देश छोड़ने वाले अफगानी लोगों की समस्या और भविष्य के खतरों वगैरह का जिक्र होता रहा है।

 

ट्विटर पर जारी किए गए बयान के विवरण में फ्रांस के राजदूत द्वारा बताया गया कि मैं कुछ समय से एक कहानी बताना चाह रहा था अफगानिस्तान से निकास के दौरान अमीरात एयरबेस से एक बेहद थकी हुई लड़की पहुंची थी जिसके पास एक असाधारण चीज के तौर पर एक परिंदा थावह लड़की काबुल एयरपोर्ट है इस छोटे से खजाने को अपने साथ ले आई थी उन्होंने बताया कि काबुल एयरपोर्ट पर इतनी सारी मुश्किलात के बावजूद यूनाइटेड अरब अमीरात पहुंचने वाला परिंदा फ्रांस क्यों नहीं जा सका ?

Advertisement

screenshot 103

उन्होंने बताया कि कुछ विशेष कारणों की वजह से जब इस लड़की का परिंदा अनुराग के एयरपोर्ट से फ्रांस नहीं जा सका तो वह लड़की खामोशी से रोती रही मैंने उससे अकेले परिंदे का ख्याल रखना और उससे समय पर खाना खिलाने का वादा किया और मैंने उससे कहा कि वह किसी भी वक्त वापस आकर अपना परिंदा ले जा सकती है जिस पर उसने कुछ चैन की सांस ली और मेरा शुक्रिया अदा किया मैं उस लड़की की आंसू भरी आंखें भुला नहीं सकता।

2847141 704959920

उन्होंने बताया कि उस लड़की ने मुझे ट्विटर पर ढूंढ निकाला और वह मेरे द्वारा परिंदे की की जाने वाली देखभाल से बेहद खुश थी मैंने उससे ट्विटर पर जवाब दिया कि आप का परिंदा आप ही के इंतजार में है हो सकेगा तो मैं खुद ही उसे जल्दी आपके पास ले आऊंगा।

Advertisement