Connect with us

World

भारत के इस शहर में मुसलमानों के लिए खास खुलेगा सूफीवादी स्कूल, यहाँ होँगे 800 साल पुराने

naaz khan article

भारतीय सूफीवाद सज्जाद नशी काउंसिल के द्वारा तेलंगाना की राजधानी यानी कि हैदराबाद में सूफीवाद पर आधारित स्कूल की स्थापना करने का फैसला ले लिया गया है इंडिया में यह अपनी तरह का सबसे पहला सूफीवाद पर आधारित शिक्षण संस्थान होने वाला है।

हैदराबाद में खुलने वाला यह सूफीवाद पर आधारित स्कूल का मेन मकसद दरगाह से जुड़े हुए नौजवानों को सूफीवाद पर आधारित शिक्षाओं को प्रदान करना है खयाल रहे कि सूफीवाद से जुड़े जो मूल शिक्षा होते हैं

Advertisement

वह प्यार अमन और शांति का संदेश प्रदान करते हैं।

sufism
सूफीवाद से जुड़े संस्थान में सूफीवाद की शिक्षा दी जाएगी

और इसके अलावा यहां पर अंग्रेजी भाषा को भी प्राथमिकता दी जाएगी और इसके साथ ही यहां पर आने वाले नौजवानों को अरबी फारसी और संस्कृत भाषा का भी ज्ञान दिया जाएगा।

sufi
जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि सूफीवाद से जुड़े इस स्कूल में बाद में और

भाषाएं भी जोड़ दी जाएंगी स्कूल में कई सारी भाषाओं का ज्ञान दिया जाएगा इसके साथ ही

Advertisement

यहां के छात्रों को भारत से जुड़े बुनियादी अधिकारों, अपराधों और कानून के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।

sufism2

इस स्कूल में हर रविवार के दिन देशभक्ति से जुड़े एक खास क्लास कराई जाएंगी।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *