भारतीय सूफीवाद सज्जाद नशी काउंसिल के द्वारा तेलंगाना की राजधानी यानी कि हैदराबाद में सूफीवाद पर आधारित स्कूल की स्थापना करने का फैसला ले लिया गया है इंडिया में यह अपनी तरह का सबसे पहला सूफीवाद पर आधारित शिक्षण संस्थान होने वाला है।
हैदराबाद में खुलने वाला यह सूफीवाद पर आधारित स्कूल का मेन मकसद दरगाह से जुड़े हुए नौजवानों को सूफीवाद पर आधारित शिक्षाओं को प्रदान करना है खयाल रहे कि सूफीवाद से जुड़े जो मूल शिक्षा होते हैं
वह प्यार अमन और शांति का संदेश प्रदान करते हैं।
सूफीवाद से जुड़े संस्थान में सूफीवाद की शिक्षा दी जाएगी
और इसके अलावा यहां पर अंग्रेजी भाषा को भी प्राथमिकता दी जाएगी और इसके साथ ही यहां पर आने वाले नौजवानों को अरबी फारसी और संस्कृत भाषा का भी ज्ञान दिया जाएगा।
जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि सूफीवाद से जुड़े इस स्कूल में बाद में और
भाषाएं भी जोड़ दी जाएंगी स्कूल में कई सारी भाषाओं का ज्ञान दिया जाएगा इसके साथ ही
यहां के छात्रों को भारत से जुड़े बुनियादी अधिकारों, अपराधों और कानून के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस स्कूल में हर रविवार के दिन देशभक्ति से जुड़े एक खास क्लास कराई जाएंगी।