सऊदी अरब के स्वास्थ्य सेक्रेटरी डॉ अब्दुल्ला अल असीरि द्वारा बताया गया है कि सऊदी अरब में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए एस्ट्रेजनेका वैक्सिन नहीं दी जा सकती है।
सऊदी अरब के आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य सेक्रेटरी के द्वारा यह बताया गया है
कि अभी तक सऊदी अरब में 18 साल से कम उम्र तक के बच्चों को एस्तट्रीजीनेका वैक्सिन देने के लिए इजाजत नहीं मिल सकी है।
सऊदी अरब के स्वास्थ्य सेक्रेटरी ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों को एस्ट्रेजनेका वैक्सीन ना देने के पीछे के कारण का खुलासा करते हुए
बताया है कि अभी इस बारे में चिकित्सीय जांच और सूचनाएं प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है यही वजह है कि 18 साल से कम उम्र के लोगों को यह वैक्सीन देने में अभी पाबंदी लगी हुई है।
आपको बता दें कि इससे पहले सऊदी अरब के फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा सऊदी अरब में 12 से लेकर 17 साल तक के बच्चों के लिए मॉडर्ना वैक्सीन लगाने के लिए मंजूरी दी गई थी।
बयान के मुताबिक अनुभव प्रक्रिया से भी यह बात साबित हो चुकी है कि 12 साल और उससे कम उम्र के बच्चों को
मौडर्ना वैक्सीन की खुराक दी जा सकती है। इसका कोई भी नकारात्मक प्रभाव बच्चों के शरीर पर नहीं पड़ता है।
प्रवक्ता के द्वारा बताया गया है कि देश में कोरोना वैक्सीन के करीब तीन करोड़ 83 लाख 86 हज़ार 969 से भी ज्यादा ख़ुराक़ दी जा चुकी है।
15.8 मिलियन लोगों को वैक्सिन की दोनों खुराक दी जा चुकी है।