Connect with us

World

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान को नाइजीरिया करेगा सम्मानित, उन्हें मुस्लिम दुनियां का सबसे…

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 11T122344.676

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन फेनरबास स्टार मेसुत ओज़िल और तुर्कि के दो अन्य नागरिकों को इस माह के आखिर में नाइजीरिया के ऑफिशियल इस्लामी अखबार से इनाम हासिल करने के लिए चुना गया है।

Erdogan 1280x720 1
इस्लामिक न्यूज नाइजीरिया के प्रमुख कार्यकारी ऑफिसर मोलम राशीद अबु बक्र के द्वारा गुरुवार के दिन एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि इस इनाम की प्रस्तुति के लिए समारोह का आयोजन 18 सितंबर को देश के वाणिज्यिक केंद्र लागोस में आयोजित कराया जाने वाला है।

5ff084dbd3806c3f387017e1

उनहोने बताया कि रजब तैयब एर्दोगन को साल 2020 के ग्लोबल मुस्लिम पर्सनैलिटी अवार्ड के लिए विनर के तौर पर नॉमिनेट किया गया है, इसे मुस्लिम न्यूज नाइजीरिया के द्वारा की गई एक पहल बताया जा रहा है, आपको बता दें कि नाइजीरिया में यह सबसे अहम इस्लामिक न्यूज़पेपर है।

Advertisement

erdd
उन्होंने बताया कि साल 2020 सेशन जो की 2021 में किया जाने वाला है, ध्यान रहे कि यह हर बार पूरे तीन साल के बाद आता है कि एर्दोगन 2018 में अपनी नियुक्ति के बाद से एक सम्मानित एवार्ड हासिल करने वाले हैं। इस सम्मानित पुरस्कार को #MNAwards टैग किया गया है।

erd