Connect with us

World

दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने मनाया अपना 113वां जन्मदिन ,भारत में इनसे भी उम्रदराज है लोग मगर नहीं है उनका कही नाम

ezgif.com gif maker 2022 05 26T123349.664

वेनेजुएला के जुआन विसेंट मोरा, जिन्हें पिछले हफ्ते ही गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया के सबसे उम्रदराज आदमी होने की ख़िताब से नवाजा गया उन्होंने बीते शुक्रवार को अपना 113 वा जन्मदिन मनाया

वही मोरा के परिवार की बात की जाये तो 41 पोते, 18 परपोते हैं।

Advertisement

इतनी जयदा उम्र के कारण रक्तचाप में मामूली वृद्धि और सुनने की समस्याओं को छोड़कर, बाकि स्वास्थ्य सही है वेनेजुएला के तचिरा राज्य में सैन जोस डी बोलिवर के एक डॉक्टर एनरिक बुकान ने कहा: मोरा बहुत अच्छे स्वास्थ्य में है और किसी भी दवा पर नहीं है।

बुकान ने कहा, “मेरे लिए वह सामान्य रूप से अच्छे स्वास्थ्य में आदमीं लगते है

यही “मोरा” सैटर्निनो डी लाफुएंते गार्सिया की मृत्यु के बाद दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए, जिनका जन्म 11 फरवरी, 1909 को स्पेन में हुआ था, और जनवरी में 112 साल और 341 दिनों की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई।

Advertisement