Connect with us

World

पाकिस्तान में खड़ी भारतीय ट्रेन को आखिर भारत वापस क्यों नही ले जाना चाहता

delhi afp

लाहौर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान के पूर्वी सीमा के आखिरी रेलवे स्टेशन पर भारतीय ट्रेन खड़ी है

यह पिछले 2 सालों से यहीं पर पड़ी हुई है लोग इंतजार में हैं कि मोदी सरकार कब भारतीय ट्रेन को वापस अपने देश ले जाएं।

Advertisement

बाघा स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर ग्राउंड ज़ीरो से केवल 500 मीटर के फासले पर नीले रंग की ट्रेन खड़ी है

Screenshot 2021 08 19T110954.225

इसके पहिये के हर तरफ अब घास उग चुकी है ट्रेन की बोगियों पर जगह जगह पर हिंदी में विज्ञापन और ज्यादातर विज्ञापन में विराट कोहली की तस्वीर छपी हुई है

जो कि धूप और बारिश की वजह से अब काफी धुंधली पड़ चुकी है।

Advertisement

Screenshot 2021 08 19T110933.329
यह ट्रेन भारत के नार्थ से सम्बंध रखती है और पाकिस्तान के सफर के लिए समझौता एक्सप्रेस के तौर पर इसका इस्तेमाल किया गया था।

इसकी कहानी 8 अगस्त 2019 को शुरू हुई थी जबकि इंडिया और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव की वजह से सभी रास्तों को बंद कर दिया गया था।Screenshot 100

इसके बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक और सार्वजनिक रिश्तों को तोड़ दिया था।samjhota express lhr atif

इसके पीछे वजह यह थी कि उसी साल 5 अगस्त को भारत के द्वारा कश्मीर को विशेष दर्जे से हटा दिया गया था

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *