लाहौर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान के पूर्वी सीमा के आखिरी रेलवे स्टेशन पर भारतीय ट्रेन खड़ी है
यह पिछले 2 सालों से यहीं पर पड़ी हुई है लोग इंतजार में हैं कि मोदी सरकार कब भारतीय ट्रेन को वापस अपने देश ले जाएं।
बाघा स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर ग्राउंड ज़ीरो से केवल 500 मीटर के फासले पर नीले रंग की ट्रेन खड़ी है
इसके पहिये के हर तरफ अब घास उग चुकी है ट्रेन की बोगियों पर जगह जगह पर हिंदी में विज्ञापन और ज्यादातर विज्ञापन में विराट कोहली की तस्वीर छपी हुई है
जो कि धूप और बारिश की वजह से अब काफी धुंधली पड़ चुकी है।
यह ट्रेन भारत के नार्थ से सम्बंध रखती है और पाकिस्तान के सफर के लिए समझौता एक्सप्रेस के तौर पर इसका इस्तेमाल किया गया था।
इसकी कहानी 8 अगस्त 2019 को शुरू हुई थी जबकि इंडिया और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव की वजह से सभी रास्तों को बंद कर दिया गया था।
इसके बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक और सार्वजनिक रिश्तों को तोड़ दिया था।
इसके पीछे वजह यह थी कि उसी साल 5 अगस्त को भारत के द्वारा कश्मीर को विशेष दर्जे से हटा दिया गया था