Connect with us

World

महज़ कुछ लाइक कमेंट की खातिर टिक टॉक स्टार ने मस्जिद के अंदर किया बेहूदा डान्स, पुलिस ने गिरफ्तार करके बैन किया अकॉउंट

20210813 092744

बांग्लादेश की पुलिस के द्वारा बांग्लादेश के एक मशहूर नागरिक जिनको कि सोशल मीडिया स्टार माना जाता है

को मस्जिद के अंदर जाकर डांस करने और अपने डांस का वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर जारी करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

बांग्लादेश की पुलिस के बयान के मुताबिक ढाका से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दाऊद कांडी में 20 साल के एक नागरिक जिनका नाम यासीन है

को मस्जिद के अंदर जाकर गलत काम करने और डांस करके उस डांस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने इल्ज़ाम में हिरासत में ले लिया गया है।

क्योंकि मस्जिद खुदा की इबादत करने का एक पवित्र स्थान है

Advertisement

मुसलमानों में इससे बहुत सारी आस्थाएं जुड़ी है और 20 वर्षीय सोशल मीडिया स्टार यासीन ने मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया है।

वीडियो के वायरल होने के बाद इस्लाम धर्म में आस्था रखने वाले मस्जिद में डांस करने की वीडियो को देखकर काफी भड़क गए लोगों ने

कहा कि महज़ कुछ लाइक और कमेंट पाने के लिए उसने बहुत गलत काम किया है।

Advertisement

इस घटना के बाद सोशल मीडिया स्टार के अकाउंट को बैन कर दिया गया है वही स्थानीय पुलिस का यह भी कहना है

कि यासीन के इस डांस वीडियो ने करीब 9,40,000 से भी कहीं ज्यादा फॉलोअर्स को अपनी तरफ आकर्षित किया है।

Advertisement