बांग्लादेश की पुलिस के द्वारा बांग्लादेश के एक मशहूर नागरिक जिनको कि सोशल मीडिया स्टार माना जाता है
को मस्जिद के अंदर जाकर डांस करने और अपने डांस का वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर जारी करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है।
बांग्लादेश की पुलिस के बयान के मुताबिक ढाका से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दाऊद कांडी में 20 साल के एक नागरिक जिनका नाम यासीन है
को मस्जिद के अंदर जाकर गलत काम करने और डांस करके उस डांस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने इल्ज़ाम में हिरासत में ले लिया गया है।
क्योंकि मस्जिद खुदा की इबादत करने का एक पवित्र स्थान है
मुसलमानों में इससे बहुत सारी आस्थाएं जुड़ी है और 20 वर्षीय सोशल मीडिया स्टार यासीन ने मुसलमानों की भावनाओं को आहत किया है।
वीडियो के वायरल होने के बाद इस्लाम धर्म में आस्था रखने वाले मस्जिद में डांस करने की वीडियो को देखकर काफी भड़क गए लोगों ने
कहा कि महज़ कुछ लाइक और कमेंट पाने के लिए उसने बहुत गलत काम किया है।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया स्टार के अकाउंट को बैन कर दिया गया है वही स्थानीय पुलिस का यह भी कहना है
कि यासीन के इस डांस वीडियो ने करीब 9,40,000 से भी कहीं ज्यादा फॉलोअर्स को अपनी तरफ आकर्षित किया है।