अल-मरसद अखबार की खबरो के मुताबिक एक वीडियो क्लिप के द्वारा तालिबान से जुड़े एक मेम्बर की प्रतिक्रिया के बारे में दस्तावेजीकरण किया गया है,
जब एक सवाल करते हुए उससे यह पूछा गया कि क्या वर्तमान शासन जब लोकतांत्रिक चुनाव होंगे
तो इस दौरान चुनाव में खड़ी हुई वोट पाने वाली महिलाओं को स्वीकार कर लिया जाएगा?”
आपको यह जान कर बेहद हैरानी होगी की इसके बाद आगे फिर क्या हुआ,
आप इस वीडियो क्लिप में देखेंगे कि जब तालिबान के सदस्य से यह सवाल पूछा गया था तो इसके बदले में उसकी हंसी फूट पड़ी,
वह ज़ोर से हस पड़ा, और यह दरअसल लोकतांत्रिक चुनावों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब के बदले में आया था।
तालिबान से जुड़े एक सीनियर अधिकारी द्वारा बताया गया कि आंदोलन अफगान के सभी लोंगो से पहले की तरह ही अपनी सामान्य तौर पर चल रही आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने की अपील करता है,
इस बारे में इशारा करते हुए कहा गया कि आंदोलन से जुड़े मेम्बरों को खाली दूतावास के भवन में नहीं आने के लिए आदेश जारी कर दिए गए थे।