Connect with us

World

जो बाइडेन: अगर अफगानिस्तान लड़ना नही चाहता है तो अमेरिका भी उनके लिए कुछ नही कर सकता है

8 20T130810.876

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी करते हुए कहा गया है

हमने अफगान फौज का प्रशिक्षण कीया है और उन्हें हर प्रकार के हत्यार प्रदान किए हैं

Advertisement

लेकिन अगर अफगानिस्तान खुद ही लड़ना नहीं चाहता और पीछे हटना चाहता है तो अमेरिका की फौज भी इसमें कुछ नहीं कर सकती है।

1204761 770641490
अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपने बयान में कहा कि अफगानिस्तान की फौज का वेतन तक हम देते हैं।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की फौज की वापसी का फैसला बेहतर था और यु’

द्ध को खत्म करने के फैसले पर उन्हें कोई पछतावा नहीं हुआ है।

Advertisement

सोमवार के दिन अफगानिस्तान की स्थिति पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए

1204566 808035504

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अब वक्त आ चुका है कि अमेरिका के 20 साल लंबे यु’द्ध को खत्म कर दिया जाए।

kabul airport afp 2

 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अफगानिस्तान से अलगाव करने के अपने फैसले पर मैं कायम हूं

20 साल के बाद अब वह वक्त आ चुका है कि अफगानिस्तान को उसके हाल पर छोड़ दिया जाए।

Advertisement

1201816 232474170
उन्होंने कहा कि हमने अफगानिस्तान को हर तरह का प्रशिक्षण दिया है

इसके अलावा उन्हें विभिन्न तरह के हथियार उपलब्ध कराएं हैं अमेरिका ने हमेशा ही अफगानिस्तान को हर संभव मदद देने की कोशिश की है।

Advertisement