Connect with us

World

बगदाद में बन्द हुई जल आपूर्ति, कई मिलियन आबादी तड़प रही बिना पानी के

gettyimages 502602384 afp

इराक की राजधानी बगदाद शहर के पश्चिमी इलाके के रहने वालों ने बताया है

कि यहां पर इस वक्त पानी की बहुत ज्यादा किल्लत देखनी पड़ रही है जल की आपूर्ति को रोक दिया गया है।

Advertisement

dsc06790 pano

एएफ़पी की रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआईएस संगठन के तरफ से

इस वाटर पंपिंग स्टेशन पर बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था को जल प्रणाली को हमले का निशाना बनाया गया है।

7d9c16e7 31b3 44 alarabia
गर्मियों के मौसम की शुरुआत होने से इराक में बिजली की आपूर्ति प्रणाली पर ऐसे हमले किए गए हैं

और इसमें वृद्धि की गई है। इन हमलों की ज़िम्मेदारी अभी तक नही ली गई है। इन दिनों इराक को बिजली की बहुत ज़्यादा किल्लत देखनी पड़ रही है।

Advertisement

अधीकारी आमतौर पर आतंकवादी संगठन की कार्रवाइयों के पीछे किसी संकेत के बगैर किसी

अज्ञात ग्रुप या आतंकवादी को जिम्मेदार करार देते हैं किस प्रकार के हमलों में इन दिनों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

1199526 979222109

इराक के फौज इस हफ्ते के दौरान अपने एक बयान जारी करते हुए कहा गया है

Advertisement

कि बगदाद की राजधानी के इलाके में शुक्रवार के दिन पंपिंग स्टेशन पर होने वाले हमले के पीछे आईएसआईएस का हाथ है।

पंपिंग स्टेशन के द्वारा आपूर्ति की जाने वाली पानी शहर के पश्चिमी इलाके में कई मिलियन जनता की जरूरत को पूरा करता है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *