Connect with us

Uncategorized

153 नागरिकों को इण्डिया से सुरक्षित पहुंचाया गया उनके अपने देश,

Boeing 747SP 27 Yemenia Yemen Airways AN0579805

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यमन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी सबा के द्वारा खुलासा किया गया है

कि इस खास मौके पर स्वास्थ्य मंत्रालय और जनसंख्या मंत्रालय के विशेषज्ञ अदान एयरपोर्ट पर मौजुद थे।

Advertisement

बताया गया कि इंडिया से आने वाले 153 यमन के लोगों को स्वास्थ्य विशेषज्ञ की तरफ से अदान एयरपोर्ट पर सावधानी उपायों को प्रदान किया गया है

yemen un 1 reuters

इसके बाद सभी लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र और सिक्योरिटी एजेंसी के सहयोग के साथ जरूरी देख

रेख के लिए स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रवाना कर दिया गया है।

Advertisement

1166906 584196430

याद रहे कि यमन में युद्ध की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य प्रणाली काफी ज्यादा प्रभावित हुई है इसका नतीजा यह हुआ है

कि यमन के हजारों नागरिकों को इलाज के लिए मजबूर होकर दूसरे देशों में रवाना करना पड़ रहा है।2108951 1506753531

यमन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार के द्वारा साल की शुरुआत में यह ऐलान किया गया था

कि सभी कोरोना वाय’रस के फै’लाव की वजह से दूसरे देशों में फंसे हुए यमन के नागरिकों को बाहर निकालने के लिए उड़ानों का संचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।

Advertisement

यमन की सुप्रीम नेशनल इमरजेंसी कमेटी की तरफ से दूसरे देशों में फँसे यमन के नागरिकों की वापसी के लिए प्रक्रिया और टाइम टेबल निर्धारित कर दिया गया है।

Advertisement