Connect with us

Uncategorized

दुनिया भर में कमाई का हर क्षेत्र बुरी तरह से है प्रभावित, वहीँ अबुधाबी होटल पैसा कमा पहुँचा उच्चतम स्तर पर

2021 07 14T193352.276

कोरोना महामारी की वजह से दुनिया भर में आमदनी के हर एक क्षेत्र को प्रभावित किया है, होटल इंडस्ट्री के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों पर भी बहुत बुरी तरह से असर पड़ा है

हालांकि अबू धाबी के होटलों में महमारी सामने आने के बाद भी पर्यटको के आवाजाही का सिलसिला भी बढ़ता ही जा रहा है। और यह तादाद अब पहले से काफी ज्यादा हो चुकी है।

Advertisement
1138061 1531880094

 

स्मिथ ट्रैवेल रिसर्च के द्वारा एक रिपोर्ट पेश की गई थी जिसमें इस बात का खुलासा किया गया था अरब न्यूज़ के द्वारा हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री रिसर्च के आंकड़ों का हवाला देते हुए लिखा है कि पिछले महीने यानी कि जून में होटलों में कमरों की बुकिंग का अनुपात तकरीबन साढे 68% रहा है इस दौरान कमरे का औसत किराया 320 दिरहम रखा गया था।

222175910 agoda

एसटीआर के मुताबिक साल दर साल होटलों में यात्रियों की तादाद में बढ़ोतरी देखी जा रही है

screenshot 2021 04 15 183351 0

जबकि साल 2020 के दौरान महामारी के फ़ैलाव के महीनों के दौरान भी होटलों में आने वाले लोगों की तादाद में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई थी।

1080491 757524273

फरवरी 2020 के बाद से यहां पर हर महीने होटलों के अंदर आने वाले लोगों की तादाद ऊंचे स्तर पर रही है। यूनाइटेड अरब अमीरात के द्वारा वैक्सिनेशन के प्रोग्राम को हमेशा जारी रखा गया है और यह काम काफी तेजी के साथ किया जा रहा है

Advertisement

1169316 230669025

ताकि उसकी आर्थिक स्थिति के महत्वपूर्ण हिस्से को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके।

 

Advertisement