Connect with us

Uncategorized

सऊदी सीमा में प्रवेश के लिए लागू किए गए नए नियम,दूसरा कोई अब सऊदी में नहीं आ सकता

Facebook Ad 1200x628 px 1

पर्यटकों की यॉट को आधे घण्टे में एडमिट के लाइसेंस प्रदान करने के लिए सऊदी अरब के फौजी और सरकारी कर्मचारी जद्दा के लाल सागर ऑपरेशन सेन्टर में 24 घण्टे काम कर रहे हैं।

shot 2021 07 11 at 23.38
अरब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ मल्टी एजेंसी सेन्टर विदेशी यॉट के मालिक और उनके स्थानीय एजेंटों के लाइसेंस हासिल करके सऊदी लाल सागर में प्रवेश होने के लिए अरबी और अंग्रेज़ी भाषा में नेतृत्व करते हैं।

hot 2021 07 11 at 23.38

इस सेन्टर का मकसद वली अहद शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान के समुद्री गतिविधियों के मकसद के लिए देश मे प्रवेश पाने की सुविध के ज़रिए पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना को ऊँचाई तक पहुंचाना है।

Advertisement

1167806 1429637809
यह पर्यटन सऊदी बॉर्डर गार्ड सरकारी एजेंसियों जैसे स्वास्थ्य मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, डायरेक्टोरेट ऑफ पासपोर्ट, ट्रांसपोर्ट जनरल अथॉरिटी, सऊदी पोर्ट्स अथॉरिटी, और पब्लिक इन्वेस्टमेंट फण्ड के साथ मिलकर चला रहे थे।

इस सेन्टर के मैनेजर कमांडर हसन इस्लामी का कहना है कि इस सेन्टर की शुरुआत क्राउन प्रिंस शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान के पर्यटन को ताकत देने और सऊदी विज़न 2030 के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए समुद्री गतिविधियों के लिए एक विभाग स्थापित किया गया है।

Advertisement