सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग के साथ सेक्रेटरी डॉ अब्दुल्ला अल असीरी ने बताया कि कोरो ना वैक्सि न की चौथी खुराक लेने की कोई जरूरत नहीं है।
सउदिया टीवी चैनल के स्पेशल प्रोग्राम के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने अपने इंटरव्यू में दिए गए बयान में कहा कि जरूरत इस बात की है कि सभी लोग कोरोनावायरस से बचाव के लिए निर्धारित किए गए निर्देशों की पाबंदी बिल्कुल ही सावधानी के साथ करें।
सावधानी के लिए सभी उपायों को अपनाएं किसी भी स्थिति में लापरवाही ना बरतें ना खुद के लिए कोई संकट पैदा करें और ना ही दूसरों को ही संकट में डालें जितना ज्यादा हो सके अपना और दूसरों का ख्याल रखें।
उन्होंने बताया कि स्थिति इस वक्त अपने नियंत्रण में नहीं है और फिलहाल की परिस्थिति उस वक्त नियंत्रण में नहीं आ सकेगी जब तक के सावधानी के उपायों को पर अमल ना किया जाए
और निर्धारित किए गए सभी नियमों में संतुलन ना पैदा किया जाए यह सब केवल उसी वक्त मुमकिन हो सकेगा जबकि है विदेश में वै क्सीन लगवाने वाले लोगों की तादाद निर्धारित सीमा तक पहुंच चुकी होगी और जितने भी लोग वैक्सी न लगवाने के लिए बचे हुए हैं वह सभी वै क्सीन की डोज़ ले लें।
डॉक्टर अब्दुल्ला असीरी ने बताया कि वैक्सी न बच्चों के लिए बेहद जरूरी है और प्रभावी भी है उन्हे बड़ों के मुकाबले में आधी खुराक दी जाती है और उनके लिए दो डोज़ ही जरूरी है।