Connect with us

World

बगैर हाथ पैर के 6 साल के मुसलमान बच्चे की फ़ोटो हुई वा यरल, मदद को आगे आये कल्याणकारी संगठन

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 11T132114.496

सीरिया के एक विकलांग बच्चे को इटली में एक कल्याणकारी संगठन की सहायता से चार कृत्रिम अं ग दान किए जाएंगे।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इटली के शहर ब्लूगना में स्थित केंद्र में इस 6 साल के सीरिया के बच्चे मुस्तफा अल नजार को कृत्रिम अं ग लगाने के लिए दुनिया के जाने-माने डॉक्टर अपनी सेवाओं को पेश करेंगे।

95191506 2109167882562788 6389656604702146560 n

 

बताया गया है कि बच्चे की दो टांगों और हाथों को लगाया जाएगा बच्चे के पैदा होने के समय से ही उसकी दो टांग और हाथ नहीं थे। इस विकलांग बच्चे की मदद करने के लिए इटली में चलाए जाने वाले अभियान में दान को इकट्ठा किया गया है।

Advertisement

3030181 940679814

ब्लूगना में अनाइल केंद्र के डायरेक्टर का कहना है कि यह एक बेहद पेचीदा ऑपरेशन होने वाला है। हालांकि हमारा मकसद यही है कि सीरिया के बच्चे को आम बच्चों की तरह साधारण जिंदगी जीने का मौका मिल सके।

बताया गया है कि बच्चे के पैदा होने से कुछ महीने पहले साल 2016 में उसकी मां सीरिया के इलाके अदलिब में मौजूद थी जहां पर गैस ब’म गिराया गया था और यही हा दसा बच्चे के पैदाइशी विकलांग होने का कारण बना है।

1351591 1402955809

ख्याल रहे कि सीरिया में जारी तनाव के कारण बहुत सारे परिवार के साथ मुस्तफा के अभिभावकों ने भी तुर्की में पनाह लिए हुए हैं। मुस्तफा के पिता जो कि अपनी एक टांग सीरिया में होने वाली लड़ाई के दौरान बम हमले में खो चुके हैं।

Advertisement

उनके अपने बेटे के साथ एक ताजा तस्वीर जिसमें अब अपने बेटे मुस्तफा का हवा में उछाल रहे हैं, ने सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रियता हासिल की है।

Advertisement