अमेरिका के नेवी के द्वारा बताया गया है कि उन्होंने खाड़ी ओमान से एक ऐसे जहाज को पकड़ा है जो कि ध माका करने वाले तत्वों की तैयारी में समान होने वाले यूरिया खाद को ले जा रहे थे। जबकि ब्रिटेन रॉयल नेवी के द्वारा बताया गया है कि उन्होंने इन्ही समुद्री सीमा से 1040 किलोग्राम गैरकानूनी ड्र ग्स को ज़ब्त किया है।
फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के नेवी के द्वारा एक ऐसा ही यूरिया खाद पिछले साल पकड़ा गया था जबकि इसे यमन से तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी।
यह खाड़ी अरब के पानियों में ताज़ा तरीन करवाई थी वहीँ दूसरी तरफ अमेरिका के और ब्रिटेन अधिकारियों के द्वारा यमन के विवाद और क्षेत्र में जा रही है अंतरिक्ष की स्मग लिंग को रोकने के लिए पहल में वृद्धि की गई है।
अमेरिका के नेवी के मध्य पूर्व में स्थापित पांचवें नेवी बेड़े के द्वारा बताया गया है कि मंगलवार के दिन उनके गाइडेड मिसाइल और निगरानी करने वाले के द्वारा भी जहाजों के द्वारा एक जहाज को रोका गया है और इसकी तलाशी ली गई है यह पहचान के बगैर एक मछुआरे की नाव नाव थी जो कि जंग से तबाह हाल में यमन के लिए ईरान से हथियारों की स्म गलिंग के लिए रवाना हो रही थी।
अमेरिका की फौज को इस कश्ती से 40 टन यूरिया खाद मिला है अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि इसी जहाज को इससे पहले सोमालिया के तट पर कब्जे में लिया गया था और पिछले साल इसमें अन्य हथियारों के अलावा हजारों राइफल और रॉकेट लांचर लदे हुए थे।