न्यूज़ एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक बार्सिलोना क्लब के द्वारा गुरुवार को एक बयान जारी किया गया है
जिसमें कहा गया कि सी बार्सिलोना और लियोनेल मेसी के बीच आज एक नए अनुबंध पर दस्तखत करने के स्पष्ट कारण के बावजूद यह वित्तीय और स्ट्रक्चरल रुकावट की वजह से नहीं हो सका है
और ऐसी स्थिति के नतीजे में मेसी एफ सी बार्सिलोना में नहीं रहेंगे उनके प्रशंसकों को इस बात का बेहद दुखद अफसोस है
कि खिलाड़ी और क्लब के इच्छाओं को पूरा नहीं किया जा सकेगा।
बार्सिलोना और मेसी के बीच गुरुवार के दिन एक अनुबंध का ऐलान किया गया था
लेकिन इसके बजाय क्लब के द्वारा यह बयान जारी किया गया था कि मेसी बार्सिलोना को छोड़ रहे हैं।
एफ सी बार्सिलोना की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया कि मेसी बार्सिलोना क्लब की तरक्की में लियोनेल मेसी की भागीदारी के लिए
हम उन का तहे दिल से शुक्रिया करते है और उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर जिंदगी में एक बेहतर भविष्य होने की कामना करते है।
क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के प्रशंसक उनको क्लब में लेने के लिए उत्सुक दिखाई दिए हैं।
इस हवाले से टि्वटर यूज़र जिनका नाम एडम जेरी है ने लिखा है कि अगर हम मेसी को साइन कर लेते हैं
तो हम दोवारा से ट्रिपल जीत को देख रहे होंगे। मैनचेस्टर यूनाइटेड महरबानी करके ऐसा होने दीजिए।