सऊदी अरब की गोल्ड मार्केट में सोने की कीमत में कमी देखने का सिलसिला पिछले कई दिनों से जारी रहा था हफ्ते के समापन शुक्रवार के दिन देश में सोने की कीमत 211.79 दर्ज की गई थी
जबकि रविवार के दिन कीमत में कुछ साधारण सी वृद्धि देखने को मिली थी रविवार के दिन गोल्ड मार्केट में सोने की कीमत 211.83 रियाल हो गई थी।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार से शुरू होने वाले हफ्ते के दौरान वैश्विक मार्केट में सोने की कीमत में ठहराव देखने को मिला था
जिसकी वजह से देश में सोने की कीमत में कुछ साधारण सी वृद्धि देखने को मिली है।
सोमवार के दिन 24 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 212.1 रियाल रही थी और इसी तरह से 21 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 185.51 रियाल रही है
ख्याल रहे कि देश में सोने के हवाले से 21 कैरेट सोने का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है।
इस संबंध में 18 कैरेट सोने के बारे में बताया गया कि 18 कैरेट 1 ग्राम सोना की कीमत 159.1 रियाल तक रही है जबकि गोल्ड मार्केट में 14 कैरेट 1 ग्राम सोना की कीमत 123.67 रियाल में मौजूद रही है।
सऊदी अरब की गोल्ड मार्केट में एक आउंस सोने की कीमत सोमवार के दिन 6594 रियाल रही है। याद रहे कि अकटुबर 2020 में देश में सोने की कीमत 226 से 229 रियाल तक थी।