Connect with us

World

क्या सऊदी में बिजली का बिल अब जमा किया जा सकता है EMI पर ,भारत में नहीं आयी ऐसी सुविधा अभी तक

Facebook Ad 1200x628

सऊदी अरब में इलेक्ट्रिक कंपनी का कहना है कि उपयोगकर्ताओं के द्वारा बिजली के बिल क़िस्त के तौर पर अदा किया जा सकता है

ताकि बिजली को काटा ना जाए बिल की रकम को ज्यादा हो जाने की स्थिति में बिजली का बिल क़िस्त की सुविधा के तौर पर प्रदान की जाती है।

Advertisement

 

सऊदी अरब के बिजली कंपनी के ट्विटर पर एक व्यक्ति के द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया था

कि बिजली का बिल काफी ज्यादा हो चुका है क्या यह मुमकिन हो सकता है कि इसे चरणबद्ध तरीके से मैं इसका भुगतान कर सकूं ताकि बिजली ना काटी जाए।

Advertisement

6 2 645x498 1

 

इस सवाल का जवाब देते हुए सऊदी अरब के इलेक्ट्रिक कंपनी का कहना था कि बिजली को बहाल रखने के लिए बिल का सही समय पर भुगतान करना बेहद जरूरी है।

हालाँकि कुछ विशेष स्थितियों में जब बिल काफी ज्यादा हो जाता है तो उपयोगकर्ताओं को इस प्रकार की सुविधा दी गई है कि वह क़िस्त के तौर पर अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं।

Advertisement

1257781 1098325471

बिजली कंपनी की तरफ से किस्त के तौर पर बिल का भुगतान करने के तरीके का विवरण पेश करते हुए बताया गया है

कि बैंक अकाउंट के जरिए से बिल का भुगतान करने के लिए बैंक के सदाद ऑप्शन में पहुंचा जाए जहां पर सऊदी इलेक्ट्रिक कंपनी का चुनाव करते हुए सब्सक्रिप्शन नंबर को दर्ज करें।

1257776 53435542

देय बिल दिखाई देने पर उसे दो बार क्लिक किया जाए जिसके बाद आवश्यक रकम दर्ज करते हुए इसका भुगतान किया जा सकता है।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *