Connect with us

World

सऊदी अरब की तरफ से अफगानिस्तान में हमले की कड़ी निन्दा

1258261 1862647518

सऊदी अरब के द्वारा दक्षिणी अफगानिस्तान में एक मस्जिद को दह’शत गर्द हम’ले का निशाना बनाए जाने की कड़ी निंदा की जा रही है।

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल और वहां पर मौजूद गवाह के हवाले से बताया गया है

Advertisement

कि दक्षिणी शहर कंधार की एक मस्जिद के अंदर तेज धमाके में 37 लोगों की मौ’त हो गई है और 70 से भी कहीं ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

957576 1015554218

एक गवाह के द्वारा एपी न्यूज़ को बताया गया है कि 4 आत्मघाती हमलावरों ने मस्जिद पर हमला कर दिया है

उनमें से दो ने सिक्योरिटी गेट पर अपने आप को उड़ा दिया था जिसके बाद दूसरे दो लोग मस्जिद के अंदर प्रवेश कर गए और उन्होंने नमाजियों को निशाना बनाने में कामयाबी हासिल कर ली।

Advertisement

 

अरब न्यूज़ के साथ बात करते हुए मालूम हुआ कि सऊदी आंतरिक मंत्रालय के द्वारा एक बयान जारी करते हुए देश की तरफ से अफगानिस्तान में जल्द से जल्द स्थिरता की उम्मीद को जाहिर की गई है

अफगानिस्तान की जनता का समर्थन करने पर जोर दिया गया है बयान के मुताबिक देश की तरफ से ऐसी अपराधिक कार वालों को रोकने का इरादा भी किया गया है जो कि सभी धार्मिक उसूलों कल्चर और मानवीय मूल्य से अनुरूप नहीं है।

Advertisement