लेबनान की फौज के द्वारा हाल ही में ऐलान करते हुए सूचना दिया गया है कि लेबनान एविएशन क्लब का एक प्रशिक्षित विमान भूमध्य सागर मैं गिरकर तबाह हो गया है और इस विमान में सवार 2 लोग लापता हो गए हैं।
सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की जगह हलात के समुद्री तट से दूर और बाइबलुस के पास हुआ है जहां पर पायलट अली हज अहमद और एक छात्र पायलट पास्कल अब्दुल अहद के लिए सर्च ऑपरेशन जारी किया गया है।
लेबनान में सिविल एविएशन के डायरेक्टर जनरल के मुताबिक 172 विमान बुधवार के दिन स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10:06 पर बैरूत रफीक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना किया गया था।
बताया गया कि 20 मिनट से भी कम समय के बाद विमान हलात के इलाके में समुद्र के ऊपर एयर नेविगेशन रडार से गायब हो गया था लेबनान प्लेन सपोर्टर के कृष के मुताबिक विमान के कप्तान के द्वारा कंट्रोल टावर से संपर्क नहीं किया गया और ना ही किसी भी परेशानी के बारे में उन्हें संकेत भी दिया गया था जो कि बेहद अजीब बात लग रही है। बताया जा रहा है कि लेबनान के नौसेना वायु सेना और नागरिक सुरक्षा सर्च ऑपरेशन इस मामले में शामिल हैं।
लेबनान के सिविल डिफेंस के 1 सूत्र के द्वारा बताया गया है तलाश हलात के समुद्री तट से 1 किलोमीटर की दूरी पर और 30 से 35 मीटर की गहराई में की जा रही है सिविल डिफेंस के गोताखोर के द्वारा इलाके में लहरों और तेज हवाओं की वजह से बेहद नाजुक स्थिति में सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की है।