Connect with us

World

लेबनान: प्रशिक्षण विमान कुछ दूर जाकर अचानक हुआ गायब, विमान पर सवार छात्र पायलट भी हुए लापता

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 01T130414.304

लेबनान की फौज के द्वारा हाल ही में ऐलान करते हुए सूचना दिया गया है कि लेबनान एविएशन क्लब का एक प्रशिक्षित विमान भूमध्य सागर मैं गिरकर तबाह हो गया है और इस विमान में सवार 2 लोग लापता हो गए हैं।

GYDLMFQQINM3XIZFNWFBKNP3XU

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की जगह हलात के समुद्री तट से दूर और बाइबलुस के पास हुआ है जहां पर पायलट अली हज अहमद और एक छात्र पायलट पास्कल अब्दुल अहद के लिए सर्च ऑपरेशन जारी किया गया है।

Advertisement

lebanese navy boat

लेबनान में सिविल एविएशन के डायरेक्टर जनरल के मुताबिक 172 विमान बुधवार के दिन स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10:06 पर बैरूत रफीक हरीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना किया गया था।

3921078

बताया गया कि 20 मिनट से भी कम समय के बाद विमान हलात के इलाके में समुद्र के ऊपर एयर नेविगेशन रडार से गायब हो गया था लेबनान प्लेन सपोर्टर के कृष के मुताबिक विमान के कप्तान के द्वारा कंट्रोल टावर से संपर्क नहीं किया गया और ना ही किसी भी परेशानी के बारे में उन्हें संकेत भी दिया गया था जो कि बेहद अजीब बात लग रही है। बताया जा रहा है कि लेबनान के नौसेना वायु सेना और नागरिक सुरक्षा सर्च ऑपरेशन इस मामले में शामिल हैं।

1256501 1412033847

लेबनान के सिविल डिफेंस के 1 सूत्र के द्वारा बताया गया है तलाश हलात के समुद्री तट से 1 किलोमीटर की दूरी पर और 30 से 35 मीटर की गहराई में की जा रही है सिविल डिफेंस के गोताखोर के द्वारा इलाके में लहरों और तेज हवाओं की वजह से बेहद नाजुक स्थिति में सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की है।

Advertisement