Connect with us

World

सीरियाई हम’लों के बाद तुर्की ने आखिर क्या फैसला लिया ग्राउंड ऑपरेशन करेगी या दुबक कर बैठ जाएगी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 10 28T120947.212

उत्तरी सीरिया में किए गए मिसाइल हम’ले में 2 पुलिस ऑफिसर की मौत हो जाने के बाद सबकी नजरें तुर्की पर लगी हुई है कि क्या वह ग्राउंड ऑपरेशन करेंगे या नहीं।

2020 03 01 87917 1583053748. large

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार के दिन मलेशिया के नियंत्रण में तुर्की के दक्षिण उत्तरी प्रांत गाजियानटैप से 5 मोर्टार के गोले फेंके जाने के बाद तुर्की ने भी जवाबी कार्रवाई की है।

Advertisement

336c8efd10204d8b8f49fed0f8d4014d 18

तुर्की के राष्ट्रपति एर्डोगन के द्वारा सोमवार की शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए से मलेशिया के खिलाफ कार्रवाई की तरफ संकेत देते हुए कहा की तुर्की बहुत जल्दी सीरिया के हवाले से जरूरी कदम उठाएगा।

a957801cb9314c9ca3f6aad166bdb1dc 18

उन्होंने कहा कि हमारा सब्र का पैमाना अब टूट चुका है तुर्की उत्तरी सीरिया से पैदा होने वाले खतरे को बिल्कुल खत्म करना चाहता है चाहे इसके लिए ग्राउंड ऑपरेशन ही तुम ना करनी पड़ जाए।

2857496 1320465271

उत्तरी पूर्वी सीरिया का ज्यादातर इलाका सीरिया के डेमोक्रेटिक फोर्स के कंट्रोल में है पिछले महीने अदलिब के डी एस्केलेशन ज़ोन में तुर्की के दो फौजी की मौ’त और तीन फौजी गंभीर रूप से ज’ख्मी हो गए थे।

Advertisement

000 1l82m5 e1570534869578 1024x640 1

इस इलाके में रूस और तुर्की फौजी पहरा देते हैं सितंबर में रूस और तुर्की के बीच वार्ता विफल हो जाने के बाद तुर्की के द्वारा सीरिया सरकार के हम लोग और रूस के हवाई हम’लों में अपनी मौजूदगी हो ताकतवर बनाने के लिए अदलीव में अतिरिक्त फौजी और टैंकों को तैनात किया गया था।

1255446 689253834

सितंबर में रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के साथ मुलाकात करने के बाद तुर्की के राष्ट्रपति के द्वारा कहा गया था कि दहशतगर्दी के तत्व को खत्म करने के लिए तुर्की और रूस के साथ किए जाने वाले 2020 के सीज फायर अनुबंध पर कायम है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने पार्टनर से ऐसा करने की उम्मीद रखते हैं।

Advertisement