सऊदी अरब के फूड एंड ड्र’ग अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि बच्चों के लिए पेरासिटामोल की खुराक में कमी बेशी नुकसान की वजह बन सकती है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी एफडीए के द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया गया है कि बच्चों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा पेरासिटामोल की खुराक का सही इस्तेमाल किया जाए।
सऊदी अरब के एफडीए के द्वारा इस हवाले से बताया गया है कि दवा के इस्तेमाल में कमी या ज्यादा नुकसान की वजह बन सकती है अगर बच्चों के लिए इस की खुराक सही मात्रा में इस्तेमाल कराया जाए तो यह फायदेमंद है।
सऊदी फूड एंड ड्र’ग अथॉरिटी के मुताबिक पेरासिटामोल जिन दवाओं में इस्तेमाल की जाती है उनके नाम पेनाडोल, फेवाडोल, अडोल और टायनोल है यह दवाएं टैबलेट सिरप और बिल्कुल छोटे बच्चों के लिए बूंद के तौर पर इस्तेमाल की जाती है।
बच्चों और बड़ों के लिए दवा के इस्तेमाल डॉक्टर के मशवरे के बाद ही किया जाना चाहिए और जितनी मात्रा डॉक्टर बताएं
कभी भी उससे ज्यादा या उससे कम इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए वरना इसके कई तरह के नुकसान बच्चों को हो सकते हैं।