Connect with us

World

9/11 की उस खौफनाक घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया, इस तरह बदल गई पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री

Facebook Ad 1200x628 px 11

मंगलवार के दिन अमेरिका के पूर्वी तट पर सुबह के 9:00 बजे अमेरिका के नागरिको को टेलीविजन के जरिए से एक बहुत बड़ा सदमा पहुंचा। दरअसल यह खबर न्यूयॉर्क से जुड़े हुए टावर पर एक दूसरे विमान के टकराने की खबर थी जिसके बाद यह वह पल था जो के लोगों के दिमाग पर छप गया।

924371 9111

टीवी स्क्रीन के जरिए से ऐसे मंजर को दिखाया गया था जो कि बाद में फिल्मोंमें भी नजर आया है जैसे कि, आग के शोलों को और धुँवा से बचने के लिए इमारत से गिरता हुआ व्यक्ति, गिरते हुए टावर, धुँवा का बादल और मलबे का ढेर हर तरफ उड़ती हुई मलबे की राख पुलिस की ढेर सारी गाड़ियां और जो लोग बच गए हैं उनकी बेहद गंभीर हुई हालत।

Advertisement

924367 9118

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इस खौफनाक घटना में कई सारे सवाल उठाएं हो लेकिन उस दिन या फिर उस दिन के बाद कोई भी तसल्ली भरा जवाब नहीं मिल सका है। किए गए इन हमलों के कुछ महीने के बाद मशहूर फिल्मों के द्वारा इन सवालों के सबसे ज्यादा तसल्ली भरे जवाब दिए गए थे। “द लॉर्ड ऑफ द रिंग” अच्छाई और बुराई को दिखाया गया है हैरी पॉटर की पहली फिल्म “द सोर्सर स्टोन” में मोहब्बत और एकता के साथ किस तरह से चुपके से हमलावर होने वाली शक्तियों का सामना किस तरह से किया जा सकता है।

seinfeld building
क्रिस्टोफ़र नॉलन की “डार्क नाइट” और जैक सेंडर की “सुपरमैन” फिल्मों में मंगलवार के दिन हुए इस खौफनाक मन्ज़र को दिखाया गया है, हर यरफ धुँवा, गिरते हुए इमारत, इमारतों से गिरते हुए लोग।

Advertisement