Connect with us

World

लाखों डॉलर खर्च करने के बाद 4 आम आदमी पहुंचेंगे अंतरिक्ष की यात्रा करने

Facebook Ad 1200x628 px 12

तीन दिनों के मिशन के लिए स्पेस एक्स बुधवार के दिन 4 लोगों को अंतरिक्ष मे भेजने के लिए बिल्कुल तैयार है जो कि खास तौर से आम नागरिकों के साथ अर्थ का चक्कर लगाने वाला सबसे पहला मिशन होने वाला है।


एलन मस्क की कम्पनी अंतरिक्ष पर्यटन के क्षेत्र में प्रवेश हुआ है। फ्रांसिसी न्युज़ एजेंसी एएफ़पी की रिपीट के मुताबिक इंस्पिरेशन 4 के द्वारा गर्मियों के मौसम में मिशन को पूरा किया गया है जिसमें कि अरबपति रिचर्ड् बरेंसन और जेफ बेज़वीस ने क्रमशः वर्जिन गैलेक्टिक और ब्लू ओरिजन स्पेसशिप पर अंतरिक्ष के सफर को किया है।

untitled 2
स्पेस एक्स की उड़ान को 38 साल के अमेरिका के अरबपति रिचर्ड आइज़ीक मैन ने चार्टर्ड किया है। तो की पेमेंट प्रोसेसिंग कम्पनी शिफ्ट 4 के संस्थापक और सीईओ हैं। पायलट के तौर पर उन्हें काफी ज्यादा अनुभव है।


उन्होंने स्पेस एक्स को जो कीमत अदा की है उसका खुलासा नही किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि यह लाखों डॉलर में हो सकता है। स्पेस एक्स कर ड्रैगन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से उड़ान भरेगा।

1226801 920262353
आप ज़मीन के चारों तरफ 28 हज़ार किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से रॉकेट पर सवार होंगे। इस तरह के माहौल में ख़तरा भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

Advertisement